अपडेटेड 14 February 2025 at 08:36 IST

Chhaava Box Office Day 1 Prediction: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आए विक्की कौशल! 6 साल बाद तोड़ेगी Gully Boy का ये रिकॉर्ड?

Chhaava Box Office Day 1 Prediction: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘छावा’ आज यानि 14 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Follow : Google News Icon  
Vicky Kaushal stars as Chhatrapati Sambhaji Maharaj in Chhaava
विक्की कौशल की ‘छावा’ | Image: Republic

Chhaava Box Office Day 1 Prediction: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘छावा’ आज यानि 14 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। अबतक सामने आए रिव्यू भी लगभग पॉजिटिव हैं। ऐसे में फिल्म ‘छावा’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी वैलेंटाइन डे ओपनिंग देने के लिए तैयार नजर आ रही है।

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल के साथ साथ अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल अदा किया है। 

विक्की कौशल की ‘छावा’ मचाएगी ओपनिंग डे पर गदर?

‘छावा’ ग्रैंड लेवल पर रिलीज की गई है। भारत में पहले दिन के लिए इसके 12 हजार से ज्यादा शो दिखाए जाएंगे। गुड वर्ड ऑफ माउथ के चलते आने वाले दिनों में इसके शो और बढ़ सकते हैं। आज वैलेंटाइन डे, हॉलीडे है तो ऐसे में पहले दिन ‘छावा’ धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है। ऊपर से थिएटर में कोई और बड़ी रिलीज नहीं है। पिछली रिलीज फिल्में भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही हैं। ऐसे में ‘छावा’ के लिए रास्ता साफ है।

Sacnilk ने फिल्म ‘छावा’ के अबतक के एडवांस बुकिंग के आंकड़े साझा कर दिए हैं जो ये दिखाने के लिए काफी है कि कैसे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने वाली है। ब्लॉक सीट के साथ पहले दिन विक्की कौशल की फिल्म ने 17.89 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 

Advertisement

रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ को पछाड़ ये रिकॉर्ड बनाएगी ‘छावा’?

ट्रेड ऐनालिस्ट की माने तो, विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करीब 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। उससे पहले हिंदी सिनेमा में वैलेंटाइन डे पर सबसे बड़ी ओपनिंग रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ ने की थी। 6 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन करीब 19.40 करोड़ रुपये कमाए थे।

ये भी पढे़ंः Ranveer Allahbadia के 'वल्गर' कमेंट पर फूटा कोहली-युवराज का गुस्सा? सोशल मीडिया पर उठाया ये बड़ा कदम!

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 February 2025 at 08:36 IST