अपडेटेड 14 February 2025 at 07:11 IST

Ranveer Allahbadia के 'वल्गर' कमेंट पर फूटा कोहली-युवराज का गुस्सा? सोशल मीडिया पर उठाया ये बड़ा कदम!

Ranveer Allahbadia: मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं। खबरें हैं कि विराट कोहली और युवराज सिंह ने उन्हें अनफॉलो कर दिया।

Follow : Google News Icon  
File photo of Yuvraj Singh, Ranveer Allahbadia and Virat Kohli
Yuvraj Singh, Ranveer Allahbadia and Virat Kohli | Image: Instagram

Ranveer Allahbadia: ‘द रणवीर शो’ नाम के पॉडकास्ट के लिए मशहूर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं। वो बीते दिनों कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में नजर आए थे जहां माता-पिता की इंटिमेसी पर किए उनके एक सवाल ने पूरा शो ही बंद करा दिया। अब खबरें आ रही हैं कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कथित तौर पर कंटेंट क्रिएटर को अनफॉलो कर दिया है।

रणवीर इलाहाबादिया बहुत बुरी तरह इस विवाद में फंस चुके हैं। उन्होंने पुलिस FIR होने के तुरंत बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए माफी भी मांगी थी, उसके बाद भी ये बवाल है कि थमने का नाम नहीं ले रहा। उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर भी काफी फॉलोअर्स कम हो चुके हैं।

कोहली और युवराज ने किया रणवीर इलाहाबादिया को अनफॉलो?

विरल भयानी नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है, “विराट कोहली और युवराज सिंह ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर रणवीर की आपत्तिजनक टिप्पणी पर हुए विवाद के बीच कथित तौर पर उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है”।

जैसे ही ये अफवाहें सामने आईं, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘तो क्या उन्होंने पहले उन्हें फॉलो कर रखा था?’। वहीं एक अन्य यूजर कमेंट करता है- ‘अब दुर्भाग्य से रणवीर का विराट को अपने पॉडकास्ट पर बुलाने का सपना एक सपना ही रह जाएगा’। तीसरा लिखता है- ‘पहले ये तो कंफर्म कर लो कि फॉलो किया भी था या नहीं’।

Advertisement

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की कंट्रोवर्सी क्या है?

कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने पिछले साल जून में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम का एक पैरोडी शो शुरू किया था जो यूट्यूब पर आता था। इसके हर एपिसोड में अलग-अलग जज आते थे। हालिया एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ साथ अपूर्वा मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी नजर आए थे। 

शो में एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए रणवीर ने उससे माता-पिता के यौन संबंधों को लेकर एक सवाल पूछ डाला जिसपर ये हंगामा मचा हुआ है। द रिबेल किड उर्फ अपूर्वा का भी किया एक कमेंट लोगों को रास नहीं आ रहा है। यही कारण है कि उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई। विवाद बढ़ता देख समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे एपिसोड अपने चैनल से डिलीट कर दिए हैं।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Samay Raina: एक शो से लाखों कमाते, कॉमेडी के साथ साथ शतरंज का भी जुनून, इंस्टा पर केवल इस एक्ट्रेस को करते फॉलो

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 February 2025 at 07:11 IST