अपडेटेड 19 February 2025 at 07:10 IST
Chhaava Day 5: छावा बनकर विक्की कौशल ने मारा बॉक्स ऑफिस पर ऐसा पंजा! इस साल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने से बस इंच भर दूर
Chhaava Box Office Collection Day 5: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश में है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Chhaava Box Office Collection Day 5: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। फिल्म की रफ्तार कम ही नहीं हो रही है। ऐसे ही चलता रहा तो पहला हफ्ता खत्म होने से पहले ये 200 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर सकती है।
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छावा’ ने मंडे टेस्ट में भले ही कुछ खास परफॉर्म ना किया हो लेकिन फिर भी एक माइलस्टोन हासिल कर लिया था। इसने कथित तौर पर अपना 130 करोड़ रुपये का बजट पार कर लिया है। अब इसके पांचवें दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर भी आ गए हैं जो लगभग चौथे दिन के बराबर है।
विक्की कौशल की ‘छावा’ ने डे 5 कितने कमाए?
ओपनिंग वीकेंड खत्म होने के बाद विक्की कौशल की ‘छावा’ का कलेक्शन अब गिरने लगा है। पहले मंडे को इसने करीब 50% का ड्रॉप दर्ज करते हुए 24 करोड़ रुपये कमाए थे। अब Sacnilk ने डे 5 के भी शुरुआती आंकड़े भी साझा कर दिए हैं।
अर्ली ट्रेंड की माने तो, ‘छावा’ ने डे 5 यानि पहले मंगलवार को लगभग 24.50 करोड़ रुपये कमाए हैं जिसके बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 165 करोड़ रुपये हो चुका है। विक्की कौशल ने अपने बायोपिक ड्रामा से इस साल की हर बॉलीवुड फिल्म को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Advertisement
'संक्रांतिकी वास्तुनम' को पछाड़ ‘छावा’ बनेगी 2025 की टॉप ग्रोसर?
‘छावा’ 2025 की अबतक की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। अब इसकी नजर इस साल की भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनने पर है। ये वेंकटेश दग्गुबाती की तेलुगु की 2025 की हिट फिल्म ‘संक्रांतिकी वास्तुनम’ (Sankranthiki Vasthunam) का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश में है।
आपको बता दें कि ‘संक्रांतिकी वास्तुनम’ 2025 की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म ने भारत में 216.73 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 252.13 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, इसका कलेक्शन खतरे में दिख रहा है क्योंकि ‘छावा’ इसके करीब पहुंच रही है और कलेक्शन को पार करने से सिर्फ 51.73 करोड़ दूर है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 07:10 IST