अपडेटेड 27 February 2025 at 09:38 IST

Chhaava: महाशिवरात्रि पर विक्की कौशल को मिला भोले बाबा का प्रसाद, 13वें दिन के कलेक्शन से Pushpa 2 और Pathaan को चटाई धूल

Chhaava Box Office Collection Day 13: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ ने 13वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। उसने 'पुष्पा 2' को पछाड़ दिया है।

Follow : Google News Icon  
Chhaava released on February 14
Chhaava | Image: Republic

Chhaava Box Office Collection Day 13: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ‘छावा’ ने 13वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। महाशिवरात्री हॉलीडे का फिल्म ने भरपूर फायदा उठाया और अपने कलेक्शन से ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) और ‘पठान’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म आए दिन बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए झंडे गाड़ रही है। केवल 13 दिनों में इसने भारत में करीब 385 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

विक्की कौशल की ‘छावा’ ने डे 13 कितने कमाए?

Sacnilk द्वारा दिए गए शुरुआती आंकड़ों की माने तो, अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) स्टारर फिल्म ने रिलीज के बाद 13वें दिन यानि दूसरे बुधवार को करीब 21.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसने बुधवार को अच्छी खासी ग्रोथ दिखाई है। अब इसके बाद, ‘छावा’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 385 करोड़ रुपये हो चुका है। 

‘छावा’ ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को दी मात

फिल्म ‘छावा’ ने 13वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ‘पुष्पा 2’, ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। 13वें दिन ‘छावा’ ने 21.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जबकि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने 13वें दिन हिंदी में 18.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। 

Advertisement

बात करें दूसरे बुधवार के कलेक्शन की फिल्म ‘छावा’ ने इसमें भी अच्छे से अच्छी फिल्मों को मात दे दी है। ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। वो बॉलीवुड की हर एक फिल्म को पीछे छोड़ते हुए नए माइलस्टोन सेट कर चुकी है। कोई भी अन्य हिंदी फिल्म अपने दूसरे बुधवार को 20 करोड़ से अधिक की कमाई नहीं कर पाई है।

यहां देखें हिंदी सिनेमा में दूसरे बुधवार को सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में-

Advertisement
  • छावा: 21.75 करोड़ रुपये
  • पठान: 17.50 करोड़ रुपये
  • बाहुबली 2: 17.25 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2: 16.5  करोड़ रुपये
  • वॉर: 11.90 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ेंः क्या बाहुबली 2, क्या जवान... 12वें दिन Chhaava की आंधी में टूटे कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड, महाशिवरात्रि पर होगा कमाल?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 09:38 IST