अपडेटेड 26 February 2025 at 07:34 IST

क्या बाहुबली 2, क्या जवान... 12वें दिन Chhaava की आंधी में टूटे कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड, महाशिवरात्रि पर होगा कमाल?

Chhaava Box Office Collection Day 12: विक्की कौशल की ‘छावा’ भारत में 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये कमाने वाली है।

Follow : Google News Icon  
Vicky Kaushal starrer Chhaava released on Feb 14
Vicky Kaushal starrer Chhaava | Image: X

Chhaava Box Office Collection Day 12: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर जादू अब भी बरकरार है। फिल्म अबतक भारत में 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये कमाने वाली है। इससे पहले इसके 12वें दिन के नंबर सामने आ गए हैं।

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की फिल्म ‘छावा’ ने 12वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ‘बाहुबली 2’, ‘एनिमल’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।

विक्की कौशल की ‘छावा’ ने डे 12 कितने कमाए?

Sacnilk द्वारा दिए गए शुरुआती आंकड़ों की माने तो, लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने रिलीज के बाद 12वें दिन यानि दूसरे मंगलवार को करीब 17 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद छावा का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 362.25 करोड़ रुपये हो चुका है। आज महाशिवरात्रि की हॉलीडे है तो नजर आज के बॉक्स ऑफिस नंबर पर भी रहने वाली है।

‘छावा’ ने ‘बाहुबली 2’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’ को पछाड़ा

12वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ‘छावा’ अबतक की दूसरे मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है। पहले नंबर पर ‘पुष्पा 2’ है। यानि रश्मिका मंदाना अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं। हालांकि, फिर भी ‘छावा’ बॉलीवुड में दूसरे मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने में कामयाब रहीं। ये रहीं टॉप 5 फिल्में-

Advertisement
  • पुष्पा 2 (हिंदी): 19.50 करोड़
  • छावा: 17 करोड़ 
  • बाहुबली 2 (हिंदी): 15.75 करोड़
  • जवान: 14.80 करोड़
  • एनिमल: 12.37 करोड़

इससे पहले 18.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ‘छावा’ अपने दूसरे सोमवार को बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी जिसने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ को भी पीछे छोड़ दिया था। वहीं, ‘पुष्पा 2’ दूसरे सोमवार को 20.5 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी हुई है।

ये भी पढ़ेंः Chhaava Day 11: धुआंधार कलेक्शन, टूटे कई रिकॉर्ड... विक्की कौशल की फिल्म ने 'स्त्री 2' को कैसे चटाई धूल?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 07:34 IST