अपडेटेड 14 January 2026 at 11:14 IST

Celina Jaitly को एनिवर्सरी पर पति से मिला तलाक का नोटिस, बेटों से मिलने के लिए तड़पी एक्ट्रेस; बयां किया दर्द

Celina Jaitly: सेलिना जेटली ने एक पोस्ट में बताया कि कैसे ज्वाइंट कस्टडी के बाद भी उन्हें उनके बच्चों से मिलने से रोका जा रहा है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में अपनी आपबीती बताई। सेलिना और उनके पति पीटर हाग के तीन बच्चे विंस्टन, विराज और आर्थर हैं।

Follow : Google News Icon  
Celina Jailty with husband peter haag
Celina Jailty with husband peter haag | Image: Instagram

Celina Jaitly news: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली इन दिनों अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। शादी के 14 साल बाद एक्ट्रेस अपने पति पीटर हाग से तलाक की लड़ाई लड़ रही हैं। वो अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रिया से दिल्ली लौटकर आई और एक्ट्रेस ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे उनके पति ने एनिवर्सरी पर ही गिफ्ट में तलाक का नोटिस दे दिया। उन्होंने बच्चों से दूर रहने का भी दर्द बयां किया।

सेलिया जेटली ने साल 2010 में ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी रचाई थी। उन्होंने अपनी शादी का ऐलान 2011 में किया। उनके तीन बच्चे- विंस्टन, विराज और आर्थर हैं, जो पिता के साथ रहते हैं।

पड़ोसियों की मदद से छोड़ा ऑस्ट्रिया

सेलिना जेटली ने एक लंबे-चौड़े पोस्ट में आपबीती बताई है। उन्होंने लिखा, "जिस दिन मैंने अपनी इज्जत, अपने बच्चों और अपने भाई की रक्षा के लिए ऑस्ट्रिया छोड़ने का फैसला किया, उसी दिन मैंने अपने बच्चों को खो दिया। यह उन सभी पुरुषों और महिलाओं के लिए है जिन्होंने अपमानजनक शादियों की अपनी कहानियां बताईं। आप अकेले नहीं हैं।"

एक्ट्रेस ने बताया, "11 अक्टूबर 2025 को सुबह 1 बजे, मैंने पड़ोसियों की मदद से ऑस्ट्रिया छोड़ दिया जिससे मैं उस व्यवस्थित उत्पीड़न और दुर्व्यवहार से बच सकूं जिसका मैंने अनुभव किया था। मुझे अपने बैंक अकाउंट में बहुत कम पैसे के साथ भारत लौटना पड़ा ताकि मैं अपनी बाकी जिंदगी जी सकूं। भारत में मुझे अपने ही घर में घुसने और उसका इस्तेमाल करने के लिए कोर्ट जाना पड़ा, यह प्रॉपर्टी मैंने 2004 में, अपनी शादी से बहुत पहले खरीदी थी, जिसे अब मेरा पति अपना बता रहा है। यह सब करने के लिए, मुझे एक बड़ा लोन भी लेना पड़ा।"

Advertisement

‘बच्चों से बात करने से रोका जा रहा है’

सेलिना ने कहा कि ज्वाइंट कस्टडी और ऑस्ट्रियाई फैमिली कोर्ट के मौजूदा आदेश के बावजूद, मुझे अभी अपने 3 बच्चों से किसी भी तरह से बात करने से रोका जा रहा है और मेरा दिल टूट गया है। बच्चों तक मेरी पहुंच में बार-बार हस्तक्षेप किया गया है और इसमें चुनिंदा मीडिया नैरेटिव के जरिए एक्सपोजर भी शामिल है, जिससे पेरेंट्स और बच्चों की बातचीत में खलल पड़ा। साथ ही उन्हें मेरे खिलाफ बातें कहने के लिए ब्रेनवाश और डराया-धमकाया गया है, जबकि मैं एक ऐसी मां हूं जिसने उनके जन्म के दिन से ही उनकी देखभाल की है, उनके पिता के करियर को सपोर्ट करने के लिए एक देश से दूसरे देश जाती रही हूं।

तोहफे के बहाने दिया तलाक का नोटस

उन्होंने बताया कि सितंबर की शुरुआत में, मेरे पति ने मुझे स्थानीय पोस्ट ऑफिस में हमारी शादी की 15वीं एनिवर्सरी के लिए ऑर्डर किया गया तोहफा लेने के बहाने तलाक का नोटिस दिया, जहां वो मुझे खुद ले गए थे। इसके बाद, मैंने बार-बार और कानूनी तौर पर अच्छे इरादे से आपसी सहमति से अलग होने की कोशिश की, जिसमें मैंने सिर्फ बच्चों की भलाई को प्राथमिकता दी। इन कोशिशों के जवाब में मुझसे मेरी शादी से पहले की प्रॉपर्टी और ऐसी अनुचित शर्तें रखी गईं जिनका मकसद तलाक के बाद भी मेरी आजादी और इज्जत छीनना था।

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा कि रातों-रात, मुझे एक मां, एक पेरेंट के तौर पर अपनी भूमिका को सही ठहराना पड़ा, जबकि मैं उनकी मां और अपने बच्चों की प्राथमिक देखभाल करने वाली हूं। मेरी पूरी दुनिया एक ही पल में मुझसे छीन ली गई।

बता दें कि सेलिना ने बिजनेसमैन पीटर हाग से अरेंज मैरिज की थी। शादी के बाद साल 2012 में दोनों ने जुड़वां बेटों का स्वागत किया। साल 2017 में वो एक बार फिर जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बनें। लेकिन दुर्भाग्य से एक बेटे की दिल की बीमारी से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: प्रभास की 'द राजा साब' को लगा 440 वोल्ट का झटका, वीकेंड के बाद औंधे मुंह गिरी फिल्म की कमाई

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 January 2026 at 11:14 IST