अपडेटेड 13 January 2026 at 23:47 IST

The Raja Saab Box Office Collection Day 5: प्रभास की 'द राजा साब' को लगा 440 वोल्ट का झटका, वीकेंड के बाद औंधे मुंह गिरी फिल्म की कमाई

The Raja Saab Box Office Collection Day 5: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' को रिलीज हुए अब 5 दिन हो चुके हैं। वीकेंड के बाद इस फिल्म की कमाई को 440 वोल्ट का झटका लगा है। आइए जानते हैं कि कितना किया है कलेक्शन।

Follow : Google News Icon  
The Raja Saab Box Office Collection Day 5
The Raja Saab Box Office Collection Day 5 | Image: X

The Raja Saab Box Office Collection Day 5: प्रभास और संजय दत्त की फिल्म 'द राजा साब' से मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के कुछ ही दिनों में फिल्म का कलेक्शन ग्राफ बुरी तरह लड़खड़ा गया है। शुरुआती दिनों की तेज रफ्तार के बाद फिल्म की कमाई लगातार गिरती चली गई और पांचवें दिन हालात सबसे ज्यादा खराब नजर आए। सैकनिल्क के आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया है।

फिल्म की कमाई से टूटी उम्मीद

फिल्म 'द राजा साब' का टीजर और ट्रेलर रिलीज के वक्त दर्शकों को काफी पसंद आया था। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स ने पहले ही दिन चर्चा बना ली थी। फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 53 करोड़ 75 लाख रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि कमाई में बढ़त इसलिए देखने को मिली क्योंकि तेलुगू वर्जन को अन्य भाषाओं से पहले रिलीज किया गया था।

पहले वीकेंड से ही नजर आने लगी गिरावट के संकेत

शुक्रवार को फिल्म को बाकी की भाषाओं में रिलीज के बाद भले ही कमाई में उछाल आया हो, लेकिन शनिवार को फिल्म की असली परीक्षा शुरू हुई। तीसरे दिन फिल्म की कमाई घटकर 26 करोड़ रुपये रह गई। शुक्रवार की तुलना में इसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, जो साफ तौर पर दर्शकों की निराशा को दर्शाती है। आमतौर पर रविवार को फिल्मों की कमाई में तेजी देखने को मिलती है, लेकिन फिल्म 'द राजा साब' के साथ ऐसा नहीं हुआ। इस दिन फिल्म सिर्फ 19 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इससे साफ हो गया है कि वीकेंड का फायदा भी फिल्म नहीं उठा सकी और निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।

पांचवें दिन का सबसे कमजोर प्रदर्शन

सोमवार को फिल्म के लिए हालात और खराब होते नजर आए। मंडे प्रेशर और सोशल मीडिया पर फैली नेगेटिव प्रतिक्रयाओं का असर साफ नजर आया है। चौथे दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 6 करोड़ 60 लाख रुपये रही, जो किसी भी बड़े बजट की फिल्म के लिए चिंता का विषय है। वहीं, मंगलवार को फिल्म 'द राजा साब' ने अब तक का सबसे कमजोर प्रदर्शन दर्ज किया। खबर लिखे जाने तक फिल्म की कमाई महज 4 करोड़ 85 लाख रुपये रही। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 119 करोड़ 45 लाख रुपये तक ही पहुंच सका है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dalia vs Upma: वजन घटाने के लिए नाश्ते में दलिया खाएं या उपमा?

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 13 January 2026 at 23:47 IST