अपडेटेड 26 November 2025 at 08:26 IST

मारा-पीटा, प्रॉपर्टी हड़पा, 'नौकरानी'... एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने पति पर लगाए गंभीर आरोप; वकील ने बताया होश उड़ा देने वाला सच

सेलिना जेटली ने शादी में अत्यधिक झेलने के बाद पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। सेलिना की वकील ने इस केस को लेकर बातचीत की।

Follow : Google News Icon  
Celina Jailtey moves Mumbai court against her husband for domestic violence cruelty
Celina Jailtey moves Mumbai court against her husband for domestic violence cruelty | Image: Instagram

Celena Jaitely: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने मुंबई के कोर्ट में अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। सेलिना का दावा है कि हाग ने उनका शारीरिक, भावनात्मक और यौन रूप से शोषण किया। सेलिना के पति पर लगाए आरोपों को लेकर उनकी वकील निहारिका करंजवाला ने मीडिया से बात की।

सेलिना की वकील निहारिका ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कहा कि यह मामाल घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत है। यह क्रूरता, मैनिपुलेशन और हिंसा से जुड़ा केस है। सेलिना कई सालों तक शादीशुदा जिंदगी में अपने बच्चों के लिए रहीं। साथ ही उम्मीद लगाई कि हाग का बर्ताव बदल जाएगा। लेकिन बाद में उन्हें लगा कि कोई कदम उठाना ही होगा।

सेलिना ने शादी में बहुत कुछ झेला- वकील

वकील ने कहा, ‘सेलिना ने अपनी शादी में बहुत कुछ झेला। इसमें शारीरिक हिंसा के भी मामले रहे हैं। मिस्टर हाग का गुस्सा उनके काबू में नहीं रहता था। वो चीजें तोड़ते, फेंकते, कई बार सेलिना संग हिंसक बर्ताव किया और भावनात्मक क्रूरता किया करते थे। जैसा मैंने बताया कि एक समानांतर सिविल केस भी चल रहा है जो कि जबरन और धोखे से लिए गए गिफ्ट डीड से जुड़ा हुआ है।’

एक्ट्रेस की प्रॉपर्टी हड़पी और… 

उन्होंने आगे बताया, ‘साल 2017 में जब दुर्भाग्यवश सेलिना ने अपने एक बच्चे और माता-पिता को खो दिया था। तब हाग ने उनके भावनात्मक हालात का फायदा उठाया और उनकी जायदाद अपने नाम करवा ली। इसके बाद वो सेलिना को ऑस्ट्रिया ले गए जहां की भाषा तक एक्ट्रेस को नहीं आती थी। वहां सेलिना की अधिक जान-पहचान भी नहीं थी। सेलिना को ऑस्ट्रिया ले जाने की मंशा उन्हें अलग-थलग करके दबाया जाना था।’

Advertisement

बकौल निहारिका हिंसा के कई मामले रहे हैं। लेकिन मामले के कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते वह ठीक-ठाक घटनाओं का ब्योरा नहीं दे सकती हैं। उन्हें उम्मीद है कि जब अदालत में मामला खुलेगा तो सेलिना समेत उनके बच्चों को न्याय मिलेगा। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सेलिना ने अपनी आय और संपत्ति के नुकसान के बदले 50 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।

पीटर हाग पर रंगभेद का आरोप

रिपोर्ट्स के अनुसार, दायर याचिका में हाग पर सेलिना के साथ रंगभेद का आरोप लगाया है। जिसमें कथिततौर पर कहा गया है कि हाग अपनी पत्नी सेलिना को उनकी नौकर जैसा बताते थे।

Advertisement

पीटर ने सेलिना से बच्चों को किया दूर?

निहारिका ने बताया कि तलाक की याचिका में सेलिना की प्रॉपर्टी अपने नाम ट्रांसफर करने के लिए हेरफेर करने के मुद्दे को भी शामिल किया है। इसके अलावा पीटर के बच्चों तक सेलिना की पहुंच रोकने के लगे आरोप पर वकील ने कहा, 'खुशी की बात यह है कि दो दिन पहले ही ऑस्ट्रिया अदालत में चल रहे तलाक के मामले में अदालत ने आदेश दिया है कि सेलिना को हर दिन एक घंटे बच्चों से फोन पर बात करने की अनुमति है।'

शादी के 15 सालों बाद तलाक ले रहीं सेलिना जेटली

सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रिया के बिजनेसमैन पीटर हाग संग साल 2010 में शादी रचाई थी। सेलिना ने पिछले साल खुलासा किया था कि उनकी शादी लव नहीं अरेंज मैरिज थी। इसके बाद साल 2012 में दोनों ने जुड़वां बेटों का स्वागत किया। साल 2017 में वो एक बार फिर जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बनें। लेकिन दुर्भाग्य से एक बेटे की दिल की बीमारी से मौत हो गई। अब शादी के 15 सालों बाद सेलिना पति हाग से तलाक ले रही हैं।

यह भी पढ़ें: Celina Jaitly: सेलिना जेटली ने पति से क्यों मांगा इतने करोड़ का हर्जाना?
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 November 2025 at 08:26 IST