अपडेटेड 25 November 2025 at 16:23 IST
Celina Jaitly Files Domestic Violence Case: सेलिना जेटली ने अपने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, इतने करोड़ रुपये का मांगा हर्जाना
Celina Jaitly Files Domestic Violence Case: एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग के खिलाप घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। उसके साथ ही उन्होंने 50 करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Celina Jaitly Files Domestic Violence Case: एक्स एक्ट्रेस और मिस इंडिया यूनिवर्स रनर-अप सेलिना जेटली एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने कथित तौर ने अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। कथित तौर पर उन्होंने महाराष्ट्र के मुंबई के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में इस मामले को दर्ज कराया है। पूर्व एक्ट्रेस ने सोर्स ऑफ इनकम और संपत्ति के नुकसान के बदले में 50 करोड़ रुपये और बाकी राशि का 50 हजार का हर्जाना मांगा है। आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में...
क्या है पूरा मामला?
सेलिना जेटली द्वारा मंगलवार को दायर की गई इस याचिका में मामला सत्यापन और नोटिस के चरण में पहुंच गया है। अदालत में दायर शिकायत में एक्स एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उनके खिलाफ लंबे समय से मेंटली और इमोशनली अत्याचार किया जा रहा था। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सेलिना ने अपनी आय और संपत्ति के नुकसान के बदले 50 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।
सेलिना और पीटर की फैमिली
सेलिना ने साल 2011 में ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन और होटल इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेस मैन पीटर हाग से शादी की थी। दोनों के तीन बेटे हैं। साल 2012 में जुड़वां बच्चे विंस्टन और विराज का जन्म हुआ था, वहीं साल 2017 में उन्होंने दोबारा जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इन बच्चों में से एक बच्चे शमशेर की हृदय रोग के कारण मौत हो गई थी।
भाई को लेकर भी रहीं सुर्खिों में
हाल ही में सेलिना अपने भाई मेजर विक्रांत जेटली को लेकर भी चर्चा में रही हैं। उन्होंने उनपर आरोप लगाया था कि उनके भाई को सितंबर 2024 में संयुक्त अरब अमीरात में अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इंडियन एम्बेसी उनसे चार बार मुलाकात कर चुकी है और उनके द्वारा हेल्प करने की उम्मीद जताई जा रही है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी केंद्र सरकार को विक्रांत को कानूनी और मेडिकल रूप से सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 25 November 2025 at 16:16 IST