अपडेटेड 13 August 2025 at 07:35 IST
Stray Dogs: आवारा कुत्तों पर SC के फैसले के विरोध में उतरा बॉलीवुड, जॉन अब्राहम ने CJI को लिखा खत, दिए ये सुझाव
Bollywood on Supreme Court Decision on Stray Dogs: दिल्ली-NCR से सभी आवारा कुत्तों को हटाने वाले आदेश पर बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शंस सामने आए हैं। कई सितारों ने फैसले का विरोध किया। वहीं, जॉन अब्राहम ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को एक लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि कुत्ते भी हमारी कम्युनिटी का हिस्सा हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

John Abraham news: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बवाल मचा हुआ है। कोर्ट ने दिल्ली-NCR से सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में रखने का आदेश दे दिया है। कोर्ट के फैसले का डॉग लवर्स तो जमकर विरोध कर ही रहे हैं। साथ ही इसके खिलाफ बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी उतर आए हैं। रवीना टंडन से लेकर जाह्नवी कपूर, वरुण धवन समेत कई सितारों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई। वहीं, एक्टर जॉन अब्राहम ने इसको लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बी आर गवई को एक लेटर लिखा है।
जॉन ने CJI को लिखी इस चिट्ठी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की समीक्षा और इसमें बदलाव की मांग की है। साथ ही एक्टर ने इस समस्या को दूर करने के कुछ उपाय भी सुझाए।
CJI को लिखे लेटर में क्या बोले जॉन?
जॉन अब्राहम ने कहा, "उम्मीद है कि इस बात से आप सहमत होंगे कि ये आवारा नहीं, बल्कि सामुदायिक कुत्ते हैं। इनका कई लोग सम्मान करते हैं, बेजुबानों को खिलाते-पिलाते और प्यार करते हैं। खासकर दिल्ली में लोग इन्हें आवारा कुत्ते नहीं सोसाइटी का हिस्सा समझाते हैं।"
एक्टर ने ये भी कहा कि यह निर्देश पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) नियम 2023 और इस पर सुप्रीम कोर्ट के ही पिछले फैसलों के एकदम उल्ट है। उन्होंने यह भी कहा कि एबीसी नियम के अनुसार कुत्तों को किसी शेल्टर होम में नहीं रखा जाता। इसकी जगह उनकी नसबंदी और टीकाकरण कर उन्हीं इलाकों में वापस छोड़ दिया जाता है, जहां वे रहते हैं।
Advertisement
जयपुर-लखनऊ का उदाहरण देकर क्या बोले?
इस दौरान जॉन जयपुर और लखनऊ का भी उदाहरण देते नजर आए। उन्होंने दावा किया कि जयपुर में 70% से ज्यादा कुत्तों की नसबंदी हो चुकी है और लखनऊ में 84%। दिल्ली भी ऐसा कर सकता है। नसबंदी के दौरान कुत्तों को रेबीज का टीका लगाया जाता है। नसबंदी के बाद जानवर शांत रहते हैं, झगड़े और काटने की घटनाएं कम हो जाती हैं, क्योंकि उनके पास बचाने के लिए कोई पिल्ले नहीं होते। क्योंकि सामुदायिक कुत्ते क्षेत्रीय होते हैं, वो बिना नसबंदी वाले और टीकाकरण वाले कुत्तों को अपने इलाके में आने से भी रोकते हैं।
इन सेलेब्स ने भी फैसले के विरोध में उठाई आवाज
जॉन के अलावा एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, एक्टर वरुण धवन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध किया। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इसे बिना सोचे-समझे लिया गया फैसला बताया।
Advertisement
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने हालिया आदेश में दिल्ली-NCR से सभी आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम में रखने को कहा है। कोर्ट ने इसके लिए 8 हफ्तों का समय दिया। यह भी सख्त तौर पर यह भी कहा कि आवारा कुत्तों को वापस सड़कों पर न छोड़ा जाए। कोर्ट ने ये चेतावनी दी कि इस अभियान में बाधा डालने वालों पर अवमानना की कार्रवाई होगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 August 2025 at 07:30 IST