अपडेटेड 18 October 2025 at 14:11 IST
Thamma: इन बदलावों के साथ आएगी आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म, CBFC ने रिलीज से पहले घटाया किसिंग सीन का टाइम
Thamma: अब आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ में ये बदलाव होने के बाद, सेंसर बोर्ड ने 15 अक्टूबर को निर्माताओं को प्रमाणपत्र सौंप दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Thamma: मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ 3 दिनों में रिलीज होने वाली है। दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उससे पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म में थोड़े-बहुत बदलाव किए हैं। आपको बता दें कि इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, फिल्म ‘थामा’ में CBFC ने तीन जगहों पर ऑडियो कट और एक सीन बदलने को कहा है। 'अलेक्जेंडर' शब्द की जगह 'सिकंदर' शब्द का इस्तेमाल किया गया है। वहीं एक डायलॉग में, 'अश्वत्थामा' शब्द को म्यूट कर दिया गया है।
फिल्म ‘थामा’ में CBFC ने किए ये बदलाव
रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया है कि कैसे फिल्म के दूसरे पार्ट में, 'आजादी दूंगा' शब्दों को 'अय्याशी करता हूं' से बदल दिया गया था। बोर्ड ने निर्माताओं से 'खून पीने की आवाज को भी कम से कम करने' के लिए कहा है। और तो और, दूसरे पार्ट में एक किसिंग सीन को 30%, यानी 5 सेकंड कम कर दिया गया।
अब आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ में ये बदलाव होने के बाद, सेंसर बोर्ड ने 15 अक्टूबर को निर्माताओं को प्रमाणपत्र सौंप दिया है। फिल्म को U/A 16+ रेटिंग मिली है। सेंसर बोर्ड के अनुसार, फिल्म की लंबाई 149.59 मिनट है यानि फिल्म ‘थामा’ 2 घंटे 29 मिनट और 59 सेकंड लंबी है।
Advertisement
किस बारे में है फिल्म ‘थामा’?
फिल्म ‘थामा’ को लेकर फैंस काफी बेताब हैं। हॉरर-कॉमेडी फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर निर्माता दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई है जिसका निर्देशन मुंज्या फेम डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने किया है। इसमें आयुष्मान का किरदार एक वैंपायर बन जाता है।
ये भी पढ़ेंः ‘अगर मैंने गलती की है…’; जब वन नाइट स्टैंड के बाद कराना पड़ा अबॉर्शन, क्या एक्ट्रेस कुब्रा सैत को है इसका पछतावा?
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 14:11 IST