
अपडेटेड 18 October 2025 at 13:22 IST
‘अगर मैंने गलती की है…’; जब वन नाइट स्टैंड के बाद कराना पड़ा अबॉर्शन, क्या एक्ट्रेस कुब्रा सैत को है इसका पछतावा?
Kubbra Sait: एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने पहले खुलासा किया था कि कैसे वन नाइट स्टैंड के बाद वो प्रेग्नेंट हो गई थीं। उन्हें 30 साल की उम्र में अबॉर्शन कराना पड़ा जिसे लेकर अब उन्होंने खुलकर बात की है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कुब्रा सैत ने हाल ही में विरल भयानी से बातचीत में उस मुश्किल समय को याद किया जब वो 30 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थीं। ये सब एक वन नाइट स्टैंड का नतीजा था।
Image: Instagram
कुब्रा सैत ने कहा कि अबॉर्शन को कई साल गुजर चुके हैं। उनके पास इसके बारे में सोचने और हील करने का काफी समय था। उन्होंने कहा कि उस समय वो दुविधा में थी लेकिन अब उन्हें लगता है कि ये सही फैसला था।
Image: instagramAdvertisement

कुब्रा ने कहा कि ऐसे समय में आप बौखला जाते हो। आपके साथ आपका ईमान होता है, जिम्मेदारी होती है और आसपास की दुनिया होती है। आप परेशान हो जाते हो लेकिन आपको अपनी ड्यूटी पता है।
Image: instagram
उन्होंने आगे कहा- आप जानते हो कि समाज आपको कैसे देखेगा। आप सही और गलते के बीच उलझकर रह जाते हो। उस वक्त आपको पता नहीं होता लेकिन आज फुल कॉन्फिडेंस के साथ कहती हूं कि मेरा फैसला सही था।
Image: instagramAdvertisement

कुब्रा ने कहा कि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने कोई गलती की है तो ऊपरवाला उन्हें देख रहा है और ऊपर जाकर उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।
Image: instagram
कुब्रा सैत ने पहले खुलासा किया था कि 2013 में वो अंडमान ट्रिप पर गई थीं जहां उन्होंने स्कूबा डाइविंग की। फिर उन्होंने कुछ ड्रिंक्स लिए जिसके बाद उन्होंने एक दोस्त के साथ वन नाइट स्डैंट किया था।
Image: Varinder ChawlaPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 13:22 IST