अपडेटेड 7 July 2025 at 07:18 IST
Metro In Dino vs Maa: आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। भले ही फिल्म ने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया हो, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार में आगे बढ़ रही है। इतना ही नहीं, ये फिल्म काजोल की फिल्म 'मां' को भी टक्कर दे रही है। फिल्म तीसरे दिन 'मां' को मात देते हुए आगे निकल गई है।
रिलीज से पहले सुर्खियां बटोरतीं आदित्य और सारा की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ... मेट्रो' का सीक्वल है जिसका निर्देशन भी अनुराग बसु ने किया था। उस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, केके मेनन, धर्मेंद्र, इरफान खान, कंगना रनौत, शरमन जोशी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकारों ने काम किया था।
काजोल स्टारर फिल्म 'मां' ने 27 जून को थिएटर्स में दस्तक दी थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा खासा कारोबार किया था। हालांकि, पहले और दूसरे दिन के मुकाबले इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली थी। तीसरे दिन यानी पहले रविवार को मां ने महज 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं फिल्म के अबतक के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने 31.60 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। दूसरे संडे में भी फिल्म 50 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं कर पाई है।
'मेट्रो इन दिनों' 'मां' को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। आदित्य की फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को काजोल की फिल्म से ज्यादा कमाई की है। 'मां' ने तीसरे दिन 7 करोड़ रुपये जुटाए थे, जबकि 'मेट्रो इन दिनों' ने 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
Sacnilk ने अब फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के तीसरे दिन के अब तक आए बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं। अनुपम खेर और नीना गुप्ता स्टारर ने बड़े पर्दे पर 3.5 करोड़ रुपये की ठीकठाक ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन यानि पहले शनिवार को इसकी कमाई में लगभग डबल इजाफा देखा गया और इसने डे 2 पर बॉक्स ऑफिस पर छह करोड़ रुपये कमा डाले। अब फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के पहले रविवार यानि तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। अर्ली ट्रेंड की मानें तो, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ने डे 3 पर लगभग 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। वीकेंड में फिल्म की कमाई में इजाफा देखा गया लेकिन कल मंडे है और इसकी अग्निपरीक्षा है। अब तीन दिनों के बाद 'मेट्रो इन दिनों' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 16.75 करोड़ रुपये हो चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मेट्रो इन दिनों' का बजट कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये है। तीन दिनों में इसने केवल 16.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। जिस रफ्तार में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, उसे देखकर कहना मुश्किल है कि ये अपना बजट भी निकाल पाएगी।
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 07:18 IST