अपडेटेड 17 August 2024 at 09:11 IST

Border 2: सनी देओल की वॉर फिल्म से पलटेगी इस युवा स्टार की किस्मत? आयुष्मान खुराना को किया रिप्लेस!

Border 2: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म से आयुष्मान खुराना आउट हो गए हैं। उनकी जगह किसी और को कास्ट किया गया है।

Follow : Google News Icon  
border 2
बॉर्डर 2 | Image: instagram

Border 2: सनी देओल (Sunny Deol) ‘गदर’ के रिकॉर्ड ब्रेकिंग सीक्वल के बाद अपनी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। जबसे ‘बॉर्डर 2’ का ऐलान हुआ है, तबसे ही फैंस का उत्साह चरम पर है। पहले खबर थी कि इस 1997 की फिल्म के दूसरे पार्ट में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) नजर आएंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि वो फिल्म से आउट हो गए हैं और उनकी जगह किसी और एक्टर को लिया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, पहले मेकर्स फिल्म में इस अहम रोल के लिए आयुष्मान से संपर्क में थे लेकिन उन्होंने अपने रोल की अहमियत के डाउट के चलते कथित तौर पर इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला कर लिया है। अब मेकर्स ने इस रोल के लिए बॉलीवुड के अन्य बड़े एक्टर को साइन करने का सोचा है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन है।

‘बॉर्डर 2’ में आयुष्मान खुराना की जगह नजर आ सकता है ये स्टार

पिंकविला की एक रिपोर्ट की माने तो, ‘बॉर्डर 2’ में इस अहम किरदार के लिए वरुण धवन (Varun Dhawan) को फाइनल कर लिया गया है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा किया जाएगा। अगर ये कम था तो अब ऐसा भी कहा जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ भी फिल्म में स्पेशल रोल में नजर आ सकते हैं। 

फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया कि “बॉर्डर 2 भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन रही है, और टीम कहानी में सनी देओल के साथ वरुण धवन को एक प्रमुख भूमिका में कास्ट कर इसे और भी बड़ा बना रही है”। सूत्र ने आगे कहा कि वरुण ‘बॉर्डर’ फ्रेंचाइजी के काफी बड़े फैन हैं और ऐसा मानते हैं कि ये फिल्म उनके करियर में एक माइलस्टोन फिल्म हो सकती है। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से और लिखा है कि ‘बॉर्डर’ फ्रेंचाइजी पहले से ही लोगों के दिलों में बसी हुई है और सनी देओल और वरुण धवन की कास्टिंग अपील को और भी बढ़ाएगी।

Advertisement

हालांकि, अभी तक भेड़िया स्टार को लेकर उनकी या मेकर्स की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी वरुण के ‘बॉर्डर 2’ में दिखने की खबर ने फैंस की खुशी को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। 

‘बॉर्डर 2’ कब होगी रिलीज?

‘बॉर्डर 2’ को लेकर अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है लेकिन खबरों की माने तो इसकी शूटिंग इसी साल नवंबर से शुरू होने वाली है। बात करें रिलीज डेट की तो इसके रिपब्लिक डे 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक देने की उम्मीद है।  

Advertisement

ये भी पढ़ेंः हीरोइन बनने के लिए श्रीदेवी की बेटी ने करवाई सर्जरी, खुद किया खुलासा तो कुछ ऐसा था लोगों का रिएक्शन

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 August 2024 at 09:11 IST