अपडेटेड 17 August 2024 at 08:21 IST
हीरोइन बनने के लिए श्रीदेवी की बेटी ने करवाई सर्जरी, खुद किया खुलासा तो कुछ ऐसा था लोगों का रिएक्शन
Khushi Kapoor: श्रीदेवी और मशहूर फिल्ममेकर बॉनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने इस बात को स्वीकार किया है कि डेब्यू से पहले उन्होंने नोज सर्जरी करवाई थी।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Khushi Kapoor: हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी तो अब दुनिया में नहीं रहीं लेकिन उनके नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी दोनों बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर जरूर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। उनकी दोनों बेटियां अपने गुड लुक्स को लेकर ज्यादा मशहूर हैं। हालांकि, ऐसा भी कहा जाता रहा है कि दोनों ने सर्जरी करवाई है जिसे लेकर अब खुशी ने बड़ा खुलासा किया है।
श्रीदेवी और मशहूर फिल्ममेकर बॉनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'द आर्चीज' से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म के प्रीमियर पर वह अपनी मां की ड्रेस पहनकर पहुंचीं थीं जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
खुशी कपूर ने करवाई है लिप्स और नोज सर्जरी
जहां सेलिब्रिटीज आमतौर पर अपनी सर्जरी और ब्यूटी ट्रीटमेंट को मीडिया से छुपाकर रखते हैं, वहीं स्टार किड ने खुद इस बात को कबूला है जिसे लेकर उनकी चारों ओर तारीफ हो रही है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साफ साफ इस बात को स्वीकार किया है कि फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने सर्जरी करवाई थी।
खुशी कपूर के एक फैन पेज ने हाल ही में एक्ट्रेस का एक पुराना क्लिप शेयर किया था जिसमें उनके बचपन के एक वीडियो और उनकी डेब्यू फिल्म ‘आर्चीज’ की प्रीमियर नाइट का मोंटाज था। इस वीडियो में खुशी से पूछा जाता है कि क्या वो अपनी मां को स्टेज पर परफॉर्म करते देख उत्साहित हैं तो वो हामी भरती हैं और कहती हैं कि उन्होंने कभी अपनी मां को ऐसे परफॉर्म करते नहीं देखा है। उस वक्त जो ड्रेस श्रीदेवी ने पहना होता है, अपनी प्रीमियर नाइट पर उनकी लाडली ने वही सेम गाउन पहना था।
Advertisement
खुशी कपूर की ईमानदारी पर फिदा हुए लोग
उस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने खुशी की तारीफ करते हुए लिखा कि बड़े होने के बाद भी वो बदली नहीं हैं, उन्होंने केवल काफी सारा वजन कम किया है। वहीं, दूसरा फैन वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखता है कि 12 साल की खुशी के ब्रेसेस लगे थे और अब उन्होंने लिप फिलर्स करा लिए हैं।
कमाल की बात ये थी कि इस वीडियो पर अब खुद खुशी कपूर ने भी रिएक्ट कर दिया है। उन्होंने लिखा कि उन्होंने लिप फिलर्स के साथ साथ नोज सर्जरी भी करवाई है। अब उनका ये कमेंट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी ईमानदारी और बेबाक अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Advertisement
बाद करें खुशी कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो ‘द आर्चीज’ के बाद वो फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आएंगी। इसके अलावा, उनकी झोली में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 August 2024 at 08:21 IST