अपडेटेड 3 January 2026 at 10:58 IST

Border 2: 'घर कब आओगे' के सॉन्ग लॉन्च पर इमोशनल हुए सनी देओल, पिता धर्मेंद्र का जिक्र कर सुनाई ये अनसुनी कहानी

'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में पिता धर्मेंद्र का जिक्र कर सनी देओल भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि 'बॉर्डर' करने का विचार उन्हें कब आया।

Follow : Google News Icon  
Sunny Deol emotional after father Dharmendra death
Sunny Deol emotional after father Dharmendra death | Image: X

Border 2: सनी देओल की मच अवेटेड 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' राजस्थान के जैसलमेर में भारत–पाकिस्तान बॉर्डर के पास लोंगेवाला–तनोट इलाके में लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में फिल्म की पूरी टीम और स्टार कास्ट मौजूद रही। इस मौके पर पिता को याद कर सनी पाजी भावुक हो गए।

जैसलमेर के कार्यक्रम में बीएसएफ जवानों और सेना की मौजूदगी में गाने के वीडियो को लॉन्च किया गया। इस इवेंट में दिलजीत दोसांझ को छोड़ सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन मौजूद रहे। उनके अलावा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान और कई नामचीन हस्तियां भी शामिल रहीं।

पिता को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र

इस दौरान सनी पाजी काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि वो फिलहाल ज्यादा कुछ कह नहीं पा रहे हैं। एक्टर ने कहा, 'मैंने बॉर्डर की थी क्योंकि जब मैंने अपने पापा की फिल्म 'हकीकत' देखी थी वो मुझे बहुत प्यारी लगी थी। तब मैं बहुत छोटा था।'

सनी देओल ने सुनाई अनसुनी कहानी

उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं एक्टर बना तब मैंने तय किया कि मैं भी पापा जैसी एक फिल्म करूंगा। जेपी दत्ता साहब के साथ मैंने बात की और हम दोनों ने डिसाइड किया कि हम इस सब्जेक्ट पर एक फिल्म बनाएंगे जो बहुत प्यारा है और आप सभी के दिल में बसा हुआ है।'

Advertisement

एक्टर- मेरा दिमाग हिला हुआ है...

सनी देओल ने कहा, 'मैं जब भी जहां भी जाता हूं, मुझे अंदाजा नहीं था कि हम इतने सारे युवाओं को इतना कॉन्फिडेंस देंगे कि फिल्म देखने के बाद वो फौज जॉइन करने का निर्णय ले लेंगे। कई लोग मुझसे इसका जिक्र करते हैं। इसी वजह से मैं आपके साथ हूं और आपका परिवार ही मेरा परिवार है। मेरा दिमाग अभी हिला हुआ है, इसलिए ज्यादा कुछ कह नहीं पाऊंगा। लेकिन एक बात कहूंगा- आवाज कहां तक पहुंचनी चाहिए? लाहौर तक।'

‘बॉर्डर 2’ कब होगी रिलीज?

बता दें कि इस आइकॉनिक सॉन्ग 'घर कब आओगे' में सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी नजर आएंगे। इस गाने को सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ, विशाल मिश्रा और रूपकुमार राठौड़ ने अपनी आवाज दी है।

Advertisement

'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया, जबकि इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।

यह भी पढ़ें: BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर 29वें दिन भी रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का जलवा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 07:20 IST