अपडेटेड 3 January 2026 at 11:51 IST
Border 2: 'घर कब आओगे...', गाने पर BSF जवानों संग थिरके सनी देओल, VIDEO देख गदगद हुए फैंस
Sunny Deol Dance: 'बॉर्डर 2' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर सनी देओल ने बीएसएफ के जवानों संग डांस किया। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sunny Deol Dance: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फैंस इसकी रिलीज के लिए खासा एक्साइटेड हैं। इस बीच सनी पाजी का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने न सिर्फ BSF जवानों की मौजूदगी में फिल्म का गाना 'घर कब आओगे…' लॉन्च किया, बल्कि उनके साथ जमकर पैर भी थिरकाए।
राजस्थान के जैसलमेर में भारत–पाकिस्तान बॉर्डर के पास लोंगेवाला-तनोट इलाके में शुक्रवार (2 जनवरी 2026) को 'बॉर्डर 2' के सॉन्ग 'घर कब आओगे' का लॉन्च इवेंट रखा गया। इसमें दिलजीत दोसांझ को छोड़ सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी शामिल हुए। इनके अलावा सिंगर सोनू निगम और फिल्म के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता समेत टीम के कई मेंबर्स ने भी शिरकत की।
जवानों संग झूमे सनी पाजी
लोंगेवाला-तनोट माता मंदिर के सामने बने एम्फीथिएटर में लाइव परफॉर्मेंस भी हुई। इसी दौरान सनी देओल ने बीएसएफ के जवानों के साथ 'घर कब आओगे' गाने पर डांस किया जिसे देख फैंस गदगद हो गए।
वरुण धवन और अहान शेट्टी भी नाचे
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर जवानों संग वरुण धवन और अहान शेट्टी डांस कर रहे हैं, जबकि सनी कुर्सी पर बैठे एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच जवान उनके पास पहुंचते हैं और उनका हाथ पकड़कर मंच पर नाचने के लिए बुलाते हैं। ऐसे में एक्टर उन्हें मायूस नहीं करते और जवानों संग झूमने लगते हैं। इस वीडियो को देख फैंस गदगद हो रहे हैं।
Advertisement
10 मिनट 34 सेकंड का गाना
सॉन्ग 'घर कब आओगे' का नया वर्जन 10 मिनट 34 सेकंड लंबा है। ओरजिनल गाना 13 मिनट 49 सेकेंड का था। इसकी वीडियो करीब 3 मिनट 10 सेकेंड की है। गाने के नए वर्जन को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ के अलावा अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने गाया है।
23 जनवरी को होगी रिलीज
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मेधा राणा, मोना सिंह और आन्या अहम रोल में हैं। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 11:51 IST