अपडेटेड 3 January 2026 at 22:55 IST
Border 2: मेरा बेटा घर आएगा… जेपी दत्ता को ऐसे मिला था ‘संदेशे आते हैं’ बनाने का आईडिया, गाने में छुपा है उनकी मां का दर्द
Border 2 song Ghar Kab Aaoge: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'घर कब आओगे' आखिरकार रिलीज हो चुका है। अब निधि दत्ता ने खुलासा किया है कि ये गाना बनाने की प्रेरणा मिली कहां से थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Border 2 Song Ghar Kab Aaoge: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘घर कब आओगे’ आखिरकार रिलीज हो चुका है। इस गाने ने फैंस को उसी तरह इमोशल कर दिया जैसा 28 साल पहले इसके ओरिजिनल सॉन्ग ‘संदेशें आते हैं’ ने किया था। अब निधि दत्ता ने खुलासा किया है कि ये गाना बनाने की प्रेरणा मिली कहां से थी।
राजस्थान के जैसलमेर में भारत–पाकिस्तान बॉर्डर के पास लोंगेवाला-तनोट इलाके में शुक्रवार को 'बॉर्डर 2' के गाने 'घर कब आओगे' का लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी के अलावा सिंगर सोनू निगम और फिल्म के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता समेत टीम के कई मेंबर्स शामिल हुए थे।
‘संदेशें आते हैं’ बनाने का आईडिया कैसे आया?
‘बॉर्डर’ के डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी और प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने इवेंट के दौरान खुलासा किया कि उनके चाचा 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़े थे और उनकी दादी हर शाम रेडियो के पास बैठकर सीमा पर शहीद हुए जवानों के नाम सुनने का इंतजार करती थीं।
निधि के मुताबिक, “1971 की लड़ाई के दौरान मेरी दादी रेडियो के पास बैठकर सुनती रहती थीं, बस इस उम्मीद में कि कहीं दीपक चाचा का नाम आए, ये पता चले कि वो शहीदों में शामिल हैं या नहीं। और जब भी उनका नाम नहीं आता, तो वो रेडियो बंद कर देती थीं और मुड़कर अपने दूसरे बेटे, मेरे पापा को देखकर कहती थीं, 'मेरा बेटा घर आएगा।' ये बात पापा के जेहन में रह गई, तो पापा ने ये बात जावेद साहब को बताई, और इसी से इस गाने का जन्म हुआ।”
Advertisement
'संदेशे आते हैं' का नया वर्जन ‘घर कब आओगे’
बता दें कि 'संदेशे आते हैं' के बोल जावेद अख्तर द्वारा लिखे गए थे। इस गाने में ना केवल जवानों का दर्द दिखाया गया है जो सरहद पर मुश्किल लड़ाई लड़ते हुए अपने परिवारवालों को याद करते हैं, बल्कि उनके परिवारवालों की तड़प को भी बखूबी बयां किया गया जो हर दिन इसी आस में गुजारते हैं कि कब ये युद्ध खत्म हो और उनका बेटा घर लौटे।
इसी आइकॉनिक गाने 'संदेशे आते हैं' की विरासत को सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ ने अपने गाने ‘घर कब आओगे’ के साथ आगे बढ़ाया है। गाने के नए वर्जन को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ के अलावा अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने गाया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 22:55 IST