अपडेटेड 23 January 2026 at 14:57 IST

Border 2: बंपर बुकिंग के बाद ‘बॉर्डर 2’ को बड़ा झटका, कई शहरों में मॉर्निंग शोज कैंसिल; ओपनिंग डे रिकॉर्ड से चूकेगी सनी देओल की मूवी?

Border 2: सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि, सुबह-सुबह कई थिएटर में इसके मॉर्निंग शोज कैंसिल हो गए थे।

Follow : Google News Icon  
Border 2
Border 2 | Image: instagram

Border 2: सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस बेसब्री से 23 जनवरी का इंतजार कर रहे थे। जहां फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं, वही दूसरी तरफ एक ऐसी खबर सामने आई है जिसकी वजह से मेकर्स को करारा झटका लग गया।

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज से थोड़ी देर पहले ही मेकर्स को एक टेंशन भरी खबर मिली। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया है कि देशभर के कई सिनेमाघरों में ‘बॉर्डर 2’ के मॉर्निंग शो कैंसिल हो गए हैं। इसके पीछे का कारण क्या है, चलिए जान लेते हैं।

‘बॉर्डर 2’ के मॉर्निंग शो क्यों हुए कैंसिल?

इसके पीछे टेक्निकल इशू वजह बताई जा रही है। खासतौर पर सुबह 8 बजे, 9 बजे और 10 बजे के शो पर खतरा मंडराता देखा गया। फिल्म इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट की माने तो, कंटेंट तैयार ना होने की वजह से भारत के कई थिएटर में सुबह के शो कैंसिल हो गए थे। पोर्टल ने एक सीनियर ट्रेड पर्सन का हवाला देते हुए बताया कि ‘कंटेंट आधी रात तक उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए सुबह के शो बहुत मुश्किल लग रहे हैं’।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यूएफओ मूवीज ने सिनेमाघरों को सूचित किया है कि ‘बॉर्डर 2’ कंटेंट का डाउनलोड 23 जनवरी को सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा इसलिए सिस्टम चालू रखें। ऐसा एक फॉर्मल व्हाट्सएप मैसेज में लिखा था। अब चूंकि इसमें 3-4 घंटे का समय लग जाता तो सुबह के ज्यादातर शो कैंसिल ही करने पड़े। 

Advertisement

बाद में ऐसी जानकारी मिली कि सुबह 8 बजे के शो कैंसिल होने के बाद सिनेमाघरों में ‘बॉर्डर 2’ की स्क्रीनिंग शुरू हो चुकी है। प्रिंट इशू का मुद्दा सुलझ चुका है और फिल्म अब थिएटर में बढ़िया तरीके से दिखाई जा रही है। 

मॉर्निंग शो कैंसिलेशन का ‘बॉर्डर 2’ की कमाई पर पड़ेगा असर?

आपको बता दें कि एडवांस बुकिंग में ही ‘बॉर्डर 2’ ने 22 जनवरी 2026 को 4 लाख से ज्यादा टिकट बेचकर करीब 12.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। ‘बॉर्डर 2’ की प्री-सेल्स ने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने 9 करोड़ रुपये का ही आंकड़ा पार किया था।

Advertisement

सनी देओल स्टारर को एक्सटेंडेड रिपब्लिक डे वीकेंड का फायदा मिलेगा। ऊपर से, फिलहाल थिएटर में कोई बॉलीवुड फिल्म भी रिलीज नहीं हो रही है। ‘बॉर्डर 2’ को केवल ‘धुरंधर’ से टक्कर मिलेगी और वो भी अब 50 दिन पूरे करने के बाद धीरे-धीरे कमाई कर रही है। ट्रेड ऐनालिस्ट का अनुमान है कि ‘बॉर्डर 2’ भारत में 30-35 करोड़ रुपये से ओपनिंग कर सकती है। मॉर्निंग शो कैंसिलेशन का कमाई पर असर तो पड़ेगा लेकिन फिल्म को मिला धमाकेदार रिस्पॉन्स देखते हुए मेकर्स को फिक्र करने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढे़ंः Border 2 Review: 29 साल बाद भी गूंज रही सनी देओल की ललकार, ‘बॉर्डर 2’ देख लोग बोले- 2026 की पहली ब्लॉकबस्टर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 14:57 IST