अपडेटेड 23 January 2026 at 10:46 IST

Border 2 Review: 29 साल बाद भी गूंज रही सनी देओल की ललकार, ‘बॉर्डर 2’ देख लोग बोले- 2026 की पहली ब्लॉकबस्टर

Border 2 Review in Hindi: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकारों से सजी वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Follow : Google News Icon  
Sunny Deol Border 2 patriotic war film scene
Sunny Deol Border 2 patriotic war film scene | Image: youtube

Border 2 Review: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकारों से सजी वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये 1997 में आई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, ऐसे में जाहिर है कि फैंस ‘बॉर्डर 2’ को लेकर भी खासा उत्साहित है।

इस बार निर्देशन की जिम्मेदारी अनुराग सिंह को दी गई। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और उसकी शौर्य गाथाओं पर आधारित है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर तगड़ा हाइप था, अब चूंकि ये सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तो सोशल मीडिया इसके पॉजिटिव रिव्यू से भरा पड़ा है।

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ को मिले धमाकेदार रिव्यू

मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘बॉर्डर 2’ को 4.5 स्टार्स दिए हैं। उन्होंने इसे ‘ताकत, देशभक्ति और गौरव’ से भरपूर बताया जिसे देख आपका दिल गर्व से भर जाएगा। यह फिल्म देश के साथ-साथ सशस्त्र बलों को भी सलाम करती है। उन्होंने इसे ‘मस्ट वॉच फिल्म’ बताते हुए लिखा कि ‘युद्ध से जुड़े सारे एक्शन सीन्स होश उड़ा देंगे, डायलॉग्स दिल जीत लेंगे, संगीत भावुक कर देगा’। उन्होंने सनी देओल को ‘फिल्म का दिल’, वरुण धवन को ‘बड़ा सरप्राइज’, दिलजीत दोसांझ को ‘जबरदस्त’ और अहान शेट्टी को ‘शानदार’ बताया। 

वही अन्य यूजर ने कहा कि ‘बॉर्डर 2’ पहले पार्ट की तरह मेगा ब्लॉकबस्टर होगी। बहुत से लोगों ने इस फिल्म को पहले पार्ट के लिए एक बढ़िया ट्रिब्यूट बताया और लिखा कि ये अपनी लीगेसी को बरकरार रखती है। एक यूजर ने लिखा कि सनी देओल को भारतीय जवान के रूप में एक बार फिर पाकिस्तानियों को ललकारते देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 

Advertisement

नेटिजंस ने वरुण धवन की भी काफी तारीफ की है जिन्हें ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज से पहले उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा था। एक यूजर ने लिखा कि कैसे इस फिल्म में एक्टर ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक दी है। 

‘बॉर्डर 2’ की रिलीज पर सिनेमा हॉल बना स्टेडियम 

बहुत से यूजर्स ने वीडियो शेयर कर बताया है कि कैसे ‘बॉर्डर 2’ के बहुत से डायलॉग पर लोग ऐसे जोर-जोर से तालियां बजा रहे थे और हूटिंग कर रहे थे कि वो सिनेमा हॉल कम, स्टेडियम ज्यादा लग रहा था। लोग लिख रहे हैं कि सनी देओल ने एक बार फिर अपनी फिल्म में पाकिस्तानियों को धो डाला। 

Advertisement

एडवांस बुकिंग में तो ‘बॉर्डर 2’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला ही है, रिव्यू भी फिल्म को लेकर ज्यादातर पॉजिटिव ही हैं। ऐसे में ट्रेड ऐनालिस्ट का मानना है कि सनी देओल स्टारर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 30-35 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग कर सकती है। 

ये भी पढ़ेंः Border 2: ट्रैक्टर पर सनी देओल का पोस्टर लगाकर टिकट खरीदने निकले किसान, हाथ में तिरंगा, लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 10:46 IST