अपडेटेड 2 January 2026 at 18:24 IST

Ghar Kab Aaoge Song: 28 साल बाद लौटा बॉर्डर का इमोशनल गाना ‘घर कब आओगे’, 10 मिनट के गाने को सुनकर फैंस हो रहे भावुक

Ghar Kab Aaoge Song: सुनील शेट्टी की फिल्म 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' रिलीज हो गया है। 10 मिनट और 34 सेकंड के इस गाने को सुनकर फैंस भावुक हो रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Ghar Kab Aaoge Song
Ghar Kab Aaoge Song | Image: X

Ghar Kab Aaoge Song: देशभक्ति फिल्मों के इतिहास में खास जगह रखने वाली फिल्म बॉर्डर का इमोशनल म्यूजिक एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने आ गया है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म 'बॉर्डर 2' का मोस्टअवेटेड गाना ‘घर कब आओगे’ 28 साल बाद नए अंदाज में रिलीज कर दिया गया है। फिलहाल गाने का सिर्फ ऑडियो रिलीज हुआ है, जबकि इसका वीडियो आज जारी किया जाएगा। इस गाने को सुनकर हर फैन इमोशनल हो रहा है।

10 मिनट का इमोशनल सफर

'बॉर्डर 2' का नया गाना ‘घर कब आओगे’ करीब 10 मिनट लंबा है और इसकी लिरिक्स भी पूरी तरह से नए लिखे गए हैं। म्यूजिक में भी काफी चेंज किया गया है, लेकिन ऑरिजिनल गाने की कुछ धुनों को जानबूझकर वैसा ही रखा गया है। इस गाने में देश की मिट्टी, सरहद पर तैनात सैनिकों के इमोशन और घर पर इंतजार कर रहे परिवारों के जज्बात को काफी सिंपल और सेंसिटिव तरीके से दिखाया गया है। ‘घर कब आओगे’ गाने को म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। खास बात यह है कि इस बार गाने में चार दमदार आवाजों का संगम सुनने को मिल रहा है। सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा ने मिलकर इस इमोशनल ट्रैक को अपनी आवाज दी है। गाने की रिलीज की जानकारी खुद एक्टर अहान शेट्टी और गीतकार मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया के जरिए दी गई है।

फैंस कर रहे कमेंट्स

गाने के ऑडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं हैं। कई दर्शकों को नया वर्जन भावुक कर गया है, वहीं कुछ फैंस का मानना है कि ऑरिजिनल ‘संदेशे आते हैं’ के मुकाबले यह सॉफ्ट और कम हाई-पिच वाला है। बता दें कि ओरिजिनल गाने को सोनू निगम और रूप सिंह राठौर ने गाया था, जिसमें भावनाओं का दर्द साफ झलकता था। नए वर्जन को इमोशनल जरूर माना जा रहा है, लेकिन पुराने गाने से कुछ कम ही माना जा रहा है।

अहान शेट्टी ने किया इमोशनल पोस्ट

गाने के रिलीज के साथ अहान शेट्टी ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता सुनील शेट्टी को याद किया है। अहान ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वह बचपन से अपने पिता को ‘संदेशे आते हैं’ का हिस्सा बनते देखते आए हैं और आज खुद ‘घर कब आओगे’ का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व और भावनाओं से भरा पल है। उन्होंने आगे लिखा कि यह सिर्फ एक गीत या प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि समय, प्रेम और उन अनकही भावनाओं का प्रतीक है, जो हर सैनिक और उनके परिवार के दिल में बसती हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Film: कहीं आपने तो नहीं मिस कर दी 'धुरंधर' में छुपी ये बातें?

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 18:24 IST