अपडेटेड 2 January 2026 at 18:05 IST
Dhurandhar Film: कहीं आपने तो नहीं मिस कर दी 'धुरंधर' में छुपी ये बातें? हमजा की शादी में आलम ने क्या दिया था गिफ्ट
Dhurandhar Film: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' में कहीं आपने भी तो छोटी-छोटी डिटेल्स को मिस नहीं कर दिया? आइए आपको बताते हैं कि हमजा की शादी में आलम ने उन्हें क्या गिफ्ट दिया था। इसके साथ और भी डिटेल्स के बारे में...
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Dhurandhar Film: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, लेकिन इसकी असली ताकत सिर्फ कलेक्शन नहीं बल्कि फिल्म की छोटी-छोटी वो बारीकियां हैं, जिनकी वजह से दर्शक फिल्म को दो नहीं बल्कि कई बार देखने थिएटर पहुंच रहे हैं। फैंस फिल्म की उन डिटेल्स पर चर्चा कर रहे हैं, जो पहली बार देखने पर नजर से चूक जाती हैं। आइए आपको बताते हैं इन डिटेल्स के बारे में...
तीसरी बार देखने पर सामने आई मजेदार डिटेल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @sujithkrishna68 नाम के एक यूजर ने तीसरी बार ‘धुरंधर’ देखने के बाद एक प्यारी-सी डिटेल शेयर की है। यूजर के मुताबिक, हमजा की शादी के दौरान शरारत गाने के सीन में आलम स्टेज पर जाकर दूल्हा-दुल्हन को एक जूसर गिफ्ट करते हैं। इस छोटी-सी डिटेल ने दर्शकों का दिल जीत लिया है क्योंकि फिल्म की शुरुआत में हमजा, आलम के जूस सेंटर पर काम करता दिखाया गया है। ऐसे में शादी में जूसर गिफ्ट किया जाना सिर्फ एक मजाक नहीं बल्कि दोनों के बीच की दोस्ती और रिश्ते की गहराई को बयां करता है।
पोस्ट क्रेडिट सीन में छुपा बड़ा इशारा
कई दर्शकों ने यह भी माना कि पहली बार फिल्म देखने पर उनसे पोस्ट क्रेडिट सीन छूट गया था। मूवी खत्म हो गई ये समझकर लोग थिएटर से बाहर निकल गए थे। दूसरी बार देखने पर उन्हें पता चला कि पोस्ट क्रेडिट में पार्ट 2 से जुड़ी कई अहम संकेत छुपे हैं। इसी सीन में दाऊद इब्राहिम के किरदार के रूप में दानिश इकबाल का नाम भी सामने आया है।
'धुरंधर 2' को लेकर तेज हुई चर्चाएं
ट्रेलर और पोस्ट क्रेडिट सीन के आधार पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि 'धुरंधर 2' में रणवीर सिंह का अगला निशाना मेजर इकबाल हो सकता है। कुछ दर्शकों ने यह भी नोटिस किया कि फिल्म में रणवीर के शरीर पर जख्मों के निशान समय के साथ हल्के होते जाते हैं, जिससे मेकअप और कंटिन्युटी टीम की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में कई और बारीकियां भी दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। एक सीन में हमजा जमील जमाली को कॉल करता है, जिसमें फोन पर दिखने वाला नंबर +92 से शुरू होता है, जो पाकिस्तान का कंट्री कोड है। इसके अलावा लुल्ली डकैत को हर सीन में सेब खाते हुए दिखाया गया है और जब हमजा उसे मारता है तो उसके मुंह में सेब डाल देता है। माना जा रहा है कि यह उसकी पसंदीदा चीज को आखिरी बार खाने देने का इशारा है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 18:05 IST