अपडेटेड 26 January 2026 at 07:36 IST
Border 2 Box Office Collection Day 3: ‘बॉर्डर 2’ बनी सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म, ‘धुरंधर’ के एक नहीं तोड़े दो रिकॉर्ड
Border 2 Box Office Collection Day 3: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 उनके करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इसके साथ ही इस फिल्म ने रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के एक नहीं दो रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Border 2 Box Office Collection Day 3: सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये के पार कमाई कर ली है। इसके साथ ही साल 2025 से अभी तक रिकॉर्ड सेट कर रही फिल्म धुरंधर के भी एक नहीं बल्कि दो-दो रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। वहीं, सनी देओल के करियर की दूसरे सबसे बड़ी फिल्म बनकर भी निखर रही है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कुल कितनी कमाई कर ली है।
बॉर्डर 2 ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
अनुराग सिंह के डायरेक्टशन में बनी फिल्म बॉर्डर 2 साल 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर की सीक्वल है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करके ऑलरेडी बज बना लिया है। इसके साथ ही रिपब्लिक डे वीकेंड पर 24 घंटे शो चलने से तो कमाई की बौछार आ गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 36.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन यानी पहले संडे को 51 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘बॉर्डर 2’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 117.50 करोड़ रुपये हो गई है।
‘धुरंधर’ के तोड़े रिकॉर्ड
‘बॉर्डर 2’ तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड को पार करते हुए आगे निकल रही है। रिलीज के के तीसरे दिन यानी ओपनिंग वीकेंड पर एक बार फिर इसने धुरंधर को एक नहीं दो बार पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि धुरंधर ने ओपनिंग वीकेंड पर 106.5 करोड की कमाई की थी। वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने 117.50 करोड़ कमाकर इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। वहीं पहले संडे को बॉर्डर 2 ने 51 करोड़ की कमाई कर धुरंधर के पहले रविवार के 44.80 करोड़ के कलेक्शन को भी मात दे दी है।
सनी देओल के करियर की दूसरी बड़ी फिल्म बनी बॉर्डर 2
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 उनके करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने तीन दिनों की कुल फिल्म जाट की कमाई को पछाड़ दिया है। इस फिल्म ने तीन दिनों में 90.34 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसे पछाड़ते हुए117.50 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं एक्टर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड को अभी तक बॉर्डर 2 ने नहीं छू पाया है। इसके साथ ही एक्टर के करियर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा है, जिसकी 76.88 करोड़ रुपये कमाई की थी।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 26 January 2026 at 07:36 IST