अपडेटेड 23 August 2024 at 08:38 IST

अरशद वारसी के कम पैसे मिलने के दावों पर हंसने लगे बोनी कपूर, बोले- वो स्टार नहीं थे तो कैसे…

Arshad Warsi: अरशद वारसी के इन दावों को सुनकर बोनी कपूर हंसने लगते हैं और कहते हैं कि 1992 में जब ये गाना शूट हुआ था तो एक्टर उस समय स्टार नहीं थे।

Follow : Google News Icon  
Boney Kapoor and Arshad Warsi
बोनी कपूर और अरशद वारसी | Image: X

Arshad Warsi: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने अपने हालिया इंटरव्यू के बाद एक नई कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी है। उन्होंने ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास के किरदार को ‘जोकर’ बता दिया था जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग हुई। उसी इंटरव्यू में, उन्होंने बोनी कपूर (Boney Kapoor) द्वारा निर्मित 1993 की फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ में कोरियोग्राफी के लिए कम भुगतान किए जाने का भी आरोप लगाया। अब फिल्ममेकर ने अरशद के इस दावे पर रिएक्ट किया है।

अरशद के इन दावों को सुनकर बोनी कपूर हंसने लगते हैं और कहते हैं कि 1992 में जब ये गाना शूट हुआ था तो वारसी उस समय स्टार नहीं थे।

अरशद वारसी के कम पैसे मिलने के दावे पर बोनी कपूर का रिएक्शन

बोनी कपूर ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अरशद वारसी के कुल रकम से 25,000 रुपये कम मिलने के दावे पर प्रतिक्रिया दी है। बोनी ने कहा कि अरशद वारसी के बयान को पढ़ने के बाद उन्हें हंसी आ रही थी। वह यह सोचकर हंस रहे थे कि सर्किट उर्फ अरशद को इस मुद्दे पर बात करने में तीन दशक क्यों लग गए। कपूर ने सफाई देते हुए कहा कि यह गाना शूट 1992 में हुआ था और उस समय वह स्टार नहीं थे। तो मेकर्स उन्हें इतनी बड़ी रकम कैसे दे देते?

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें शुरू में लग रहा था कि कोरियोग्राफी पूरी करने में उन्हें चार दिन लगेंगे लेकिन गाने के निर्देशक पंकज पाराशर ने केवल तीन दिनों में शूटिंग पूरी कर ली। कपूर ने दावा किया कि इसके लिए अरशद को तीन दिन की कोरियोग्राफी के लिए 25,000 रुपये प्रति दिन के भुगतान के साथ 75,000 रुपये मिले।

Advertisement

बोनी कपूर ने आगे ये भी बताया कि एक्टर ने उस समय तो कभी इस मामले पर चर्चा नहीं की थी। निर्माता ने खुद को "सॉफ्ट टारगेट" बताया और कहा कि “अब हर कोई मीडिया अटेंशन पाना चाहता है।”

तो अरशद वारसी ने कहा क्या था?

जॉली LLB फेम एक्टर ने कुछ समय पहले समदीश भाटिया को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें चार दिन की शूटिंग के लिए 1 लाख रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन उन्हें केवल 75,000 रुपये दिए गए। 

Advertisement

उनके मुताबिक, “प्रोडक्शन आदमी ने मुझसे गाना जल्दी खत्म करने की रिक्वेस्ट की क्योंकि चार दिनों की शूटिंग से लागत बढ़ जाएगी। हमने गाने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की और हमने इसे तीन दिनों में पूरा कर लिया। मैंने सोचा था कि प्रोडक्शन खुश होगा। मैं अपना चेक लेने गया और उन्होंने मुझे 75,000 रुपये दिए। मैंने उनसे कहा कि ‘मैंने आपका एक पूरा दिन बचा दिया, आपको मुझे और पैसे देने चाहिए थे’ तो उन्होंने कहा कि 'नहीं, चार दिनों के लिए 1 लाख रुपये होते और तीन दिनों के लिए यह 75,000 रुपये है”।

ये भी पढे़ंः Laila Majnu: तृप्ति-अविनाश को 6 साल बाद मिला मेहनत का फल, 13 दिनों में कर दिखाया ये बड़ा कारनामा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 August 2024 at 08:38 IST