sb.scorecardresearch

Published 08:10 IST, August 23rd 2024

Laila Majnu: तृप्ति-अविनाश को 6 साल बाद मिला मेहनत का फल, 13 दिनों में कर दिखाया ये बड़ा कारनामा

Laila Majnu Re-Release Box Office: तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की रोमांटिक ड्रामा ‘लैला मजनू’ ने री-रिलीज पर अपने ओरिजिनल लाइफटाइम कलेक्शन को बीट कर दिया।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
A still from Laila Majnu
A still from Laila Majnu | Image: IMDb

Laila Majnu Re-Release Box Office: तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) और अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) की रोमांटिक ड्रामा ‘लैला मजनू’ जब छह साल पहले 2018 में पहली बार रिलीज हुई थी तो ऑडियंस ने इसे नकार दिया। फिल्म फ्लॉप हो गई। फिर ओटीटी और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे ऐसा जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया कि मेकर्स को फिल्म को री-रिलीज करना पड़ा। और इस बार फिल्म जब फिल्म दोबारा रिलीज हुई तो अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से इतिहास रच दिया।

मशहूर फिल्ममेकर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने ‘लैला मजनू’ की कहानी लिखी है जबकि इसका निर्देशन उनके भाई साजिद अली ने किया था। री-रिलीज पर फिल्म को मिले प्यार ने मेकर्स और ‘लैला मजनू’ की पूरी टीम को एक प्यारा सरप्राइज दे दिया है। दोबारा रिलीज होने पर ‘लैला मजनू’ ने अपने ओरिजिनल लाइफटाइम कलेक्शन से लगभग दोगुना कमा लिया है। 

‘लैला मजनू’ जब दोबारा हुई रिलीज तो ऐसे रचा इतिहास

‘लैला मजनू’ मूल रूप से 7 सितंबर 2018 को रिलीज हुई थी जो लगभग 10 करोड़ के बजट पर बनाई गई थी। हालांकि, उस समय फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ा और केवल तीन करोड़ रुपए का ही लाइफटाइम कलेक्शन कर पाई थी। फिल्म की कहानी और कलाकारों के परफॉर्मेंस को भले ही सराहा गया हो लेकिन ये दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाने में नाकामयाब रही। 

‘लैला मजनू’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 105% का इजाफा 

हालांकि, 10 अगस्त 2024 को फिल्म की दोबारा रिलीज ने इसकी किस्मत पूरी तरह से बदल दी है। 14 दिनों के दौरान, ‘लैला मजनू’ ने उम्मीदों से बढ़कर लगभग 6.15 करोड़ की कमाई की है और यह साबित कर दिया है कि दोबारा रिलीज करने से फिल्मों के कलेक्शन में नई जान फूंकी जा सकती है। री-रिलीज के बाद ‘लैला मजनू’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 105% का इजाफा देखा जा रहा है। 

आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘लैला मजनू’ ने बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज होने के पहले 6 दिनों में ही करीब पांच करोड़ रुपए की कमाई कर डाली थी। फिर 15 अगस्त को रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ के क्लेश में ‘लैला मजनू’ कहीं गायब सी हो गई।

ये भी पढे़ंः Laila Majnu: 6 साल पहले फ्लॉप, अब कर रही लोगों के दिलों पर राज! री-रिलीज पर ऐसे रचा इतिहास

Updated 08:12 IST, August 23rd 2024