अपडेटेड 21 March 2025 at 23:06 IST

दिशा सालियान मौत का केस फिर खुलेगा, बॉम्बे HC ने स्वीकार की याचिका, पिता ने खटखटाया था दरवाजा

दिशा सालियान की मौत 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी।

Follow : Google News Icon  
Disha Salian case
Disha Salian case | Image: PTI

Disha Salian Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मौत का केस एक बार फिर खुलने जा रहा है। दिशा के पिता सतीश सालियान की याचिका को बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इस केस की CBI से नए सिरे से जांच कराने की मांग की थीं। 

दिशा सालियान की मौत 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। दिशा का परिवार आज भी यह मानता है कि उनकी मौत हत्या थी और मामले में न्याय की मांग कर रहा है। दिशा के पिता ने पूर्व CM उद्धव ठाकरे के बेटे और UBT विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की है। 

अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई

फिलहाल दिशा सालियान के पिता की ओर से दायर रिट याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में जमा कर दी गई है। अगले हफ्ते उनके वकील की ओर से मामले की तत्काल सुनवाई के लिए प्रस्तुत किए जाने की संभावना है। एडवोकेट नीलेश ओझा ने बताया कि हम इस मामले को अगले सप्ताह सोमवार या मंगलवार को तत्काल सुनवाई के लिए प्रस्तुत करेंगे। 

दिशा के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

सतीश सालियान ने याचिका में गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए, जिसके चलते 5 साल बाद ये मामला फिर चर्चाओं में आ गया है। उन्होंने कहा कि दिशा के साथ मारपीट और बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ प्रभावशाली राजनीतिक लोगों ने मामले को दबाने की साजिश रची।

Advertisement

सुशांत के पिता की भी जगी उम्मीद

दिशा की मौत का मामला फिर तूल पकड़ रहा है। इस बीच सुशांत के पिता ने भी अपने बेटे की मौत को लेकर बड़ा दावा किया है। दिशा सालियान की मौत का मामले फिर उठने से अब सुशांत के पिता को भी न्याय की उम्मीद जगी है। दिशा की मौत की घटना के 6 दिन बाद 14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे। सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा कि उन्होंने (सतीश सालियान) जो किया है ठीक किया है। इससे सुशांत का केस भी साफ हो जाएगा कि क्या हुआ था। पहले की सरकार और अब की सरकार में फर्क है। वर्तमान मुख्यमंत्री अपने स्तर पर जो भी करेंगे सही करेंगे।

केके सिंह ने कहा कि सुशांत ऐसा इंसान नहीं था जो सुसाइड करेगा। मेरी उसकी मौत से एक हफ्ते पहले बात हुई थी। उसकी बातों से जरा नहीं लगा कि वो ऐसा कदम उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक कोई ठोस नतीजा नहीं आ सकता, तब तक वो कैसे मान लें कि इंसाफ मिल गया। हर पिता चाहता है कि सच सामने आए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ये मुझे बदनाम करने की कोशिश, कोर्ट में दूंगा आरोपों का जवाब', दिशा सालियान मामले पर बोले आदित्य ठाकरे

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 21 March 2025 at 17:41 IST