अपडेटेड 5 January 2025 at 08:22 IST

PR के तहत रोहित शर्मा को सपोर्ट कर रहे बॉलीवुड स्टार्स? Vidya Balan के पोस्ट से मचा सोशल मीडिया पर हंगामा

Vidya Balan on Rohit Sharma: बॉलीवुड में फरहान अख्तर के बाद विद्या बालन ने रोहित शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट किया है जिसे लेकर वो बुरी तरह ट्रोल हो गईं।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma, Vidhya Balan
रोहित शर्मा पर पोस्ट करने पर ट्रोल हुईं विद्या बालन | Image: ANI, Republic Media Network

Vidya Balan on Rohit Sharma : रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने बल्ले से रन नहीं बना पा रहे थे जिसके बाद उन्होंने 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में खुद को आराम दिया। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। बॉलीवुड में भी फरहान अख्तर के बाद विद्या बालन ने हिटमैन के सपोर्ट में पोस्ट किया है जिसे लेकर वो बुरी तरह ट्रोल हो गईं।

विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांध दिए हैं और कहा कि जिस तरह उन्होंने खुद को पीछे करते हुए टीम के हित के बारे में सोचा, उसके लिए हिम्मत चाहिए। 

रोहित शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने पर ट्रोल हुईं विद्या बालन 

भूल भुलैया स्टार ने अपने वायरल पोस्ट में कथित तौर पर लिखा था- “रोहित शर्मा, आप क्या सुपरस्टार हो। रुककर सांस लेने के लिए भी हिम्मत चाहिए। आपको बहुत बहुत पावर… रिस्पेक्ट”। 

अब उनका ये पोस्ट जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। जहां कुछ फैंस ने हिटमैन को चीयर करने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस को सराहा, वहीं बहुत से ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि ‘विद्या ने एक PR फॉरवर्ड मैसेज ही सोशल मीडिया पर डाल दिया’। जी हां, नेटिजंस का मानना है कि रोहित शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करना “PR” के तहत किया जा रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि रोहित की PR टीम ने ये मैसेज पोस्ट करने के लिए विद्या को भेजा था। एक्ट्रेस ने उसी का स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट कर दिया जिसके बाद वो फंस गईं। 

Advertisement

रोहित शर्मा का सपोर्ट है PR?

जैसे ही विद्या बालन को सोशल मीडिया यूजर्स ने बुरी तरह घेरना शुरू कर दिया, तुरंत ही एक्ट्रेस ने कथित तौर पर ये पोस्ट डिलीट कर दिया था। हालांकि, फिर उन्होंने इसे अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट कर दिया। कुछ लोगों का तो ये भी कहना था कि एक्ट्रेस ने ‘जानबूझकर PR मैसेज पोस्ट’ किया था। लोग इस पोस्ट को ‘व्हाट्सएप फॉरवर्ड’ भी बता रहे हैं। 

कुछ लोग तो एक्ट्रेस को ये कहकर भी तंज कस रहे हैं कि वो पहले रोहित शर्मा को इंस्टाग्राम पर फॉलो तो कर लें। उनसे पहले रोहित के सपोर्ट में पोस्ट करने वाले फरहान अख्तर भी हिटमैन को फॉलो नहीं करते हैं। नेटिजंस इन पोस्ट को PR टीम का काम बता रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढे़ंः एक महान खिलाड़ी ही ऐसा.... ट्रोल हो रहे रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए फरहान, कप्तान को बताया 'सुपरस्टार'

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 January 2025 at 08:15 IST