अपडेटेड 4 January 2025 at 12:13 IST

एक महान खिलाड़ी ही ऐसा.... ट्रोल हो रहे रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए फरहान, कप्तान को बताया 'सुपरस्टार'

Farhan Akhtar on Rohit Sharma: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस देख फैंस निराश हो गए हैं। अब फरहान अख्तर उनके सपोर्ट में आए हैं।

Follow : Google News Icon  
Farhan Akhtar on Rohit Sharma
रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे फरहान अख्तर | Image: instagram, AP

Farhan Akhtar on Rohit Sharma: रोहित शर्मा एक ऐसा नाम है जो इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब बीच सीरीज में कप्तान को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया हो। सोशल मीडिया पर खराब फॉर्म के लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। इस बीच, बॉलीवुड एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर उनके सपोर्ट में आए हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित का परफॉर्मेंस देख फैंस निराश हो गए हैं। हिटमैन की कप्तानी और बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की जा रही है। अब उनकी ट्रोलिंग करने वालों पर फरहान अख्तर भड़क उठे हैं। उन्होंने रोहित को सुपरस्टार बताते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है।

रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे फरहान अख्तर 

भाग मिल्खा भाग फेम एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कप्तान रोहित शर्मा की एक फोटो शेयर पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में क्रिकेटर की तारीफ करते हुए अपने दिल की बात बोली। फरहान ने लिखा- “बस इसे मेरे सीने से उतारना है..इस आदमी ने इंडियन क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया और सालों तक हमारी टीम की अविश्वसनीय और सफलतापूर्वक कप्तानी की है। बल्ले के साथ उनका जादू खुद बोलता है और उन्होंने अपनी अनगिनत पारियों से दिखाया है कि वे किस एलीट लेवल का खेलते हैं”।

उन्होंने आगे लिखा कि ‘क्रिकेट क्रूर गेम है और ऐसा एक भी खिलाड़ी नहीं है जो खराब दौर से ना गुजरा हो। महान से महान खिलाड़ियों को देखकर हमने सीक्रेटली चाहा है कि वो ब्रेक ले ले या घरेलू क्रिकेट या नेट्स में अपना फॉर्म खोजकर वापसी करे’। 

Advertisement

फरहान ने लिखा कि रोहित वो कप्तान हैं जिन्होंने अपना खुद का फॉर्म ढूंढने के बजाय, टीम की जीत पर जोर दिया और अपनी मर्जी से खुद को पीछे रखा। उन्होंने कहा कि फिर भी लोग रोहित की तारीफ तो नहीं कर रहे, उल्टा उनकी आलोचना कर रहे हैं। एक्टर ने पूछा कि अगर लोग ऐसे बिहेव करेंगे तो कोई भी खिलाड़ी दोबारा ऐसा कदम क्यों उठाएगा। 

‘रोहित शर्मा आप सुपरस्टार हो’

फरहान अख्तर ने अंत में लिखा- “रोहित शर्मा आप सुपरस्टार हैं। आप जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं और मुझे पता है कि आप नेगेटिविटी को खुद पर हावी नहीं होने देंगे… लेकिन दुनिया को यह दिखाने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं कि आपने टीम को एक व्यक्ति से पहले रखा है। यह करना मुश्किल काम है और केवल सबसे मजबूत दिमाग और दिल ही इसे कर सकता है। यही एक महान लीडर बनाता है। जल्द ही आपको मैदान पर वापस देखूंगा”।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'मैं संन्यास...' सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने किया ऐसा ऐलान, पूरा क्रिकेट जगत हैरान

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 January 2025 at 12:13 IST