अपडेटेड 11 January 2026 at 08:45 IST
Violence, दमदार डायलॉग और फरीदा जलाल भी दे रही गाली, Vishal Bhardwaj की फिल्म O Romeo के Teaser ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
O Romeo Teaser Out: फिल्म का पोस्टर देखकर ही अंदाजा लग गया था कि यह फिल्म वायलेंस और इमोशन्स से भरपूर होने वाली है। अब मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

O Romeo Shahid Kapoor Film Teaser Out: शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘O Romeo’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहिद कपूर खून से लथपथ नजर आए थे। पोस्टर देखकर ही अंदाजा लग गया था कि यह फिल्म वायलेंस और इमोशन्स से भरपूर होने वाली है। अब मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इसी बीच टीजर को देखने के बाद फैंस को सबसे ज्यादा चौंका देने वाला डायलॉग एक्ट्रेस फरीदा जलाल का लगा है। तो चलिए जानते हैं फिल्म के टीजर से जुड़ी कुछ रोचक बातें और चर्चा करेंगे फरीदा जलाल के उस एक डायलॉग के बारे में-
कैसा है फिल्म ‘O Romeo’ का टीजर?
टीजर में शाहिद कपूर एक एंग्री यंग मैन के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जो प्यार में पूरी तरह पागल है और अपने इश्क के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। टीजर में शाहिद का इंटेंस लुक, दमदार डायलॉग और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है।
शाहिद के साथ-साथ टीजर में दिशा पटानी, तमन्ना भाटिया और तृप्ति डीमरी की झलक भी दिखाई गई है। इसमें तृप्ति डीमरी शाहिद की लव इंटरेस्ट के रोल में नजर आएंगी।
फरीदा जलाल के डायलॉग ने किया सबको हैरान
टीजर एक्शन और स्टाइल से तो भरा ही है, लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो है वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल का डायलॉग। टीजर में फरीदा जलाल का सिर्फ एक ही डायलॉग है, लेकिन वही सबसे ज्यादा चर्चा में है।
Advertisement
एक सीन में फरीदा जलाल प्यार का मतलब समझाते हुए अंत में गाली का इस्तेमाल करती हैं। उनका यह अंदाज देखकर दर्शक हैरान रह गए, क्योंकि अब तक फरीदा जलाल को हमेशा सादे और सभ्य किरदारों में देखा गया है। यही वजह है कि उनका यह बोल्ड डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन
टीजर रिलीज होते ही इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) पर फरीदा जलाल के इस सीन की क्लिप्स वायरल हो रही हैं। लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया,
“इन्होंने फरीदा जलाल से भी गाली दिलवा दी, अब तो फिल्म देखनी पड़ेगी।”
Advertisement
कुल मिलाकर ‘O Romeo’ का टीजर दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रहा है और फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है।
फिल्म ‘O Romeo' कब रिलीज होगी?
‘O Romeo’ को मशहूर फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि शाहिद कपूर की यह इंटेंस लव स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 08:41 IST