अपडेटेड 12 June 2025 at 16:43 IST

Ahmedabad Plane Crash: 'शॉकिंग, निशब्द', प्लेन क्रैश हादसे से सदमे में बॉलीवुड, अक्षय से लेकर आलिया भट्ट-सनी देओल ने जताया दुख

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दुख जताया है। अक्षय कुमार, सनी देओल, आलिया भट्ट, विक्की कौशल समेत कई सितारों ने लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना भी की।

Follow : Google News Icon  
Air India Plane Crash: Bollywood Express Grief
Air India Plane Crash: Bollywood Express Grief | Image: Instagram

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद के एयर इंडिया का विमान क्रैश होने से दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें अबतक 105 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि होना बाकी है। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। टेक ऑफ के कुछ देर बाद अचानक प्लेन का बैलेंस बिगड़ा और तेज आवाज के साथ प्लेन नीचे की ओर गिरा और उसमें भयंकर आग लग गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे। रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

अहमदाबाद में हुए इस भयंकर हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया है। वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी को भी इस हादसे को चौंकाया। अक्षय कुमार से लेकर सनी देओल, परिणीति चोपड़ा, जान्हवी कपूर समेत कई सितारों ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे पर दुख जताया और विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।

अक्षय कुमार-सनी देओल ने जताया दुख

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "एयर इंडिया दुर्घटना से शॉक और निशब्द हूं। इस समय केवल प्रार्थनाएं ही कर सकते हैं।"

सनी देओल ने हादसे पर लिखा, "अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। मैं पूरे दिल से जीवित बचे लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं- वे मिल जाएं और उन्हें वह देखभाल मिले जिसकी उन्हें जरूरत है। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवारों को इस अकल्पनीय समय में शक्ति मिले।"

Advertisement

इन सेलेब्स ने भी की लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने एक्स पर लिखा, "एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के दर्द की कल्पना नहीं की जा सकती। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।"

इनके अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट, विक्की कौशल, सोनू सूद, रणदीप हुड्डा, नील नितिन मुकेश समेत कई सेलेब्स ने हादसे पर दुख जताया और लोगों की सुरक्षा की दुआ की।

Advertisement

हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के कुछ ही मिनट बाद हुआ। विमान दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर ये क्रैश हुआ था। क्रैश होने वाला प्लेन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है। विमान मेघानी नगर इलाके में क्रैश हुआ है। 

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: 1978 का वो Air India विमान हादसा, जब क्रैश होकर अरब सागर में गिरा था प्लेन, 213 लोगों की गई जान

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 16:43 IST