अपडेटेड 9 July 2025 at 23:41 IST

‘अपनी मां की मौत की जिम्मेदार, तिल तिल कर मर रही…’; बॉबी डार्लिंग ने ऐसा क्यों कहा? सालों से दर्द में एक्ट्रेस

Bobby Darling: ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग अपनी मां को याद कर भावुक हो गईं और कहा कि वो अभी भी अपनी मां की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार मानती हैं।

Follow : Google News Icon  
Bobby Darling
Bobby Darling | Image: instagram

Bobby Darling: ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग इन दिनों अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी मां के निधन के बारे में बात की और कहा कि इसके लिए वो खुद को जिम्मेदार मानती हैं। अपनी मां को याद कर एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोने लगती हैं।

बॉबी डार्लिंग ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में अपनी निजी जिंदगी और फिल्म इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे आज भी उनकी मां की मौत उन्हें चैन से जीने नहीं देती और उन्हें पल-पल सताती रहती है। वो आज भी इस चीज के गिल्ट में हैं और भगवान से उन्हें माफ करने के लिए प्रार्थना की। 

बॉबी डार्लिंग ने खुद को बताया अपनी मां का कातिल

बॉबी ने बताया कि उनकी मां उनसे बहुत अटैच थी और जब 1988 में बॉबी घर छोड़कर चली गईं तो उनका दिल टूट गया था। एक्ट्रेस ने रोते हुए इंटरव्यू में कहा कि उनकी मां टूट चुकी थीं। वो पहले ही बीमार थीं जिसकी वजह से उनकी किडनी खराब हो गई थीं। साथ ही वो अपनी बेटी के गम में थी।

Bobby Darling Opened Up About She Had A One Night Stand With Top Cricketer  Munaf Patel | टॉप क्रिकेटर के संग बॉबी डार्लिंग ने किया 'वन नाइट स्टैंड'?  नाम जान आप भी

बॉबी ने कहा- ‘मेरी मां मेरे गम में चली गईं, मैं अपनी मां की मौत के लिए जिम्मेदार हूं। मैं ही कातिल हूं। मैं आज तिल-तिल करके मर रही हूं, मुझे रात को नींद नहीं आती’। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में अपने घर से भाग गई थीं और अपनी मां की शादी के गहने भी ले गईं जो उनकी मां के लिए बहुत कीमती थे।  

Advertisement

बॉबी डार्लिंग को मां ने दी थी बददुआ

उन्हें पता नहीं था कि गहने कैसे बेचने हैं। जब वो सुनार के पास गईं, तो उसने उनसे गहने ले लिए और तुरंत भट्टी में फेंक दिए। तब गहनों के लिए बॉबी को 30 हजार रुपये मिले थे। भारत छोड़ने के बाद बॉबी हांगकांग चली गईं। जब वो वापस आईं तो उनके पिता ने उन्हें बताया कि उनकी मां ने उनके बारे में कहा था- 'तेरा सत्यानाश हो जाए।'  बॉबी ने ये भी बताया कि कैसे कमला नगर में उन्होंने पासपोर्ट बनवाया था और हांगकांग चली गई थीं। वहां पहुंचने पर उन्हें पता भी नहीं था कि कहां रुकना है।

विदेश में बॉबी समय-समय पर अपनी मां को फोन करती और बताती कि वो उन्हें और घर का बना खाना कितना मिस करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी मां तभी टूट चुकी थीं जब वो घर छोड़कर गई थीं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी एक्ट्रेस की घर में मिली लाश, कई दिनों तक सड़ता रहा शव, पिता क्यों बोले- हमें कोई मतलब नहीं…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 July 2025 at 23:41 IST