अपडेटेड 9 July 2025 at 21:05 IST
पाकिस्तानी एक्ट्रेस की घर में मिली लाश, कई दिनों तक सड़ता रहा शव, पिता क्यों बोले- हमें कोई मतलब नहीं...
Pakistani actress Humaira Asghar Dead: पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर की मौत हो गई है। 32 साल की हुमैरा का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Pakistani actress Humaira Asghar Dead: पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर की मौत हो गई है। उनका शव कराची के घर में पाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 32 साल की हुमैरा का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला था, जिससे पता चलता है कि उनकी मौत कई दिन पहले ही हो गई थी लेकिन पता अभी चल पाया है।
हुमैरा असगर को ‘बिग ब्रदर’ के पाकिस्तानी वर्जन और ‘तमाशा घर’ जैसे शो से फेम मिला था। इतनी कम उम्र में उनकी मौत होने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि हुमैरा के पिता ने उनका शव भी रिसीव करने से मना कर दिया है। एक्ट्रेस पिछले सात सालों से अकेले ही कराची के एक अपार्टमेंट में रह रही थीं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की घर में मिली लाश
हुमैरा असगर की मौत से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है। जब हुमैरा के परिवार, खासकर उनके भाई और पिता को उनके निधन की सूचना दी गई, तो उन्होंने हुमैरा का शव लेने से इनकार कर दिया। खबरों के मुताबिक, जब पुलिस ने फोन रिकॉर्ड के जरिए उनके भाई से संपर्क किया, तो उनके भाई ने उन्हें अपने पिता से बात करने के लिए कहा, जिनका जवाब और भी ठंडा था।
हुमैरा असगर के पिता रिटायर्ड आर्मी डॉक्टर असगर अली ने कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों से कहा कि “हमने उससे बहुत पहले ही नाता तोड़ लिया है। उसके शव के साथ जो करना है कर लो। हम उसे रिसीव नहीं करेंगे।”
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे एक बार फिर हुमैरा के पिता को उसका शव लेने और अंतिम संस्कार करने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो शव को उत्तराधिकारीहीन घोषित कर दिया जाएगा और उसे दफना दिया जाएगा।
कैसे घर में मिला हुमैरा असगर का शव?
हुमैरा असगर का बेजान शरीर जून से उनके अपार्टमेंट में पड़ा था और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। 8 जुलाई 2025 को जब पुलिस किराए से जुड़े अदालती आदेश की तामील कराने उनके घर पहुंची, तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। अधिकारियों को ताला तोड़कर फ्लैट में घुसना पड़ा, जहां हुमैरा का शव देखकर उन्हें करारा झटका लगा।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 July 2025 at 21:05 IST