अपडेटेड 24 May 2025 at 07:25 IST

Day 1 Collection: बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही Bhool Chuk Maaf और Kesari Veer की शुरुआत, ओपनिंग डे पर किसने मारी बाजी?

राजकुमार और वामिका की 'भूल चूक माफ' कॉमेडी मसाला फिल्म है। वहीं 'केसरी वीर' एक ऐतिहासिक फिल्म है। दोनों फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले। जानते हैं दोनों की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत कैसी रही?

Follow : Google News Icon  
Kesari Veer vs Bhool Chuk Maaf
Kesari Veer vs Bhool Chuk Maaf | Image: IMDb

Bhool Chuk Maaf vs Kesari Veer Day 1: इस फिल्मी फ्राइडे यानी 24 मई को कई फिल्मों ने एक साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। एक तरफ राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रिलीज हो गई। तो दूसरी ओर सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म 'केसरी वीर' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसके अलावा तुषार कपूर और श्रेयष तलपडे स्टारर 'कंपकंपी' भी रिलीज हुई। पहले दिन किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी? जानते हैं...

राजकुमार और वामिका की 'भूल चूक माफ' कॉमेडी मसाला फिल्म है। वहीं 'केसरी वीर' एक ऐतिहासिक फिल्म है। फिल्म 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर पर हुए हमले और उसकी रक्षा में वीरता दिखाने वाले योद्धाओं की कहानी पर आधारित है। दोनों ही फिल्मों को मिले-जुले रिव्यूज मिलते नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की शुरुआत कैसी रही? जानते हैं...

भूल चूक माफ की ठीक-ठाक शुरुआत

'भूल चूक माफ' काफी समय तक कंट्रोवर्सी में रही। पहले फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते मेकर्स ने इसे सीधा OTT पर रिलीज करने का प्लान बनाया। फिर मूवी कानूनी पंचड़े में फंसी और आखिरकार 23 मई को फिल्म थिएटर में ही रिलीज की गई।

फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है और ऐसी ही मूवी की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत भी हुई है। 'भूल चूक माफ' ने औसत शुरुआत की। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 'भूल चूक माफ' ने पहले दिन 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी है। ऐसे में इसकी बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग औसत ही मानी जा रही है।

Advertisement

सुनील शेट्टी-सूरज पंचोली की फिल्म का बुरा हाल

एक्टर सूरज पंचोली ने पीरियड ड्रामा फिल्म ‘केसरी वीर’ से बॉलीवुड में वापसी की।  फिल्म में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। 'केसरी वीर' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत बेहद ही खराब रही। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन फिल्म केवल 25 लाख रुपये से ही अपना खाता खोला। इसका बजट 60 करोड़ बताया गया है। इस लिहाज से फिल्म की शुरुआत काफी निराशाजनक रही।

इसी तरह तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे की 'कंपकंपी' भी पहले दिन कमाल नहीं दिखा पाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने फर्स्ट डे पर महज 26 लाख के आसपास की कमाई ही की है।

Advertisement

रेड 2 ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा

इन नई फिल्मों के मुकाबले अजय देवगन की 1 मई को रिलीज हुई 'रेड 2' अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती नजर आ रही है। 'रेड 2' ने अपने चौथे शुक्रवार और 23वें दिन एक करोड़ के आसपास की कमाई कर डाली है। फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 150 करोड़ पार चला गया। भारत में 'रेड 2' ने 157.85 करोड़ की कमाई अबतक की है।

यह भी पढ़ें: Kesari Veer Review: हमीरजी गोहिल की शौर्य गाथा... कहानी दमदार, लेकिन इन चीजों में मात खा गई सूरज पंचोली-सुनील शेट्टी की फिल्म

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 07:25 IST