अपडेटेड 23 May 2025 at 20:55 IST

Kesari Veer Review: हमीरजी गोहिल की शौर्य गाथा... कहानी दमदार, लेकिन इन चीजों में मात खा गई सूरज पंचोली-सुनील शेट्टी की फिल्म

Kesari Veer Review: वीर योद्धा हमीरजी गोहिल की शौर्य गाथा बताने वाली फिल्म 'केसरी वीर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबरॉय ने अहम किरदार निभाया है।

Follow : Google News Icon  
suniel shetty kesari veer
Kesari Veer Review | Image: Instagram, IMDB

Kesari Veer Review: वीर योद्धा हमीरजी गोहिल की शौर्य गाथा बताने वाली फिल्म ‘केसरी वीर’ आज यानि 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबरॉय जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाया है। अब सोशल मीडिया पर इस ऐतिहासिक ड्रामा को देखने वालों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं जो मिले-जुले हैं।

प्रिंस धीमान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केसरी वीर’ की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर ठीकठाक हाइप बन चुकी थी। हालांकि, इसके साथ थिएटर में राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ और तुषार कपूर की ‘कपकपी’ भी रिलीज हो चुकी है जो फिल्म ‘केसरी वीर’ को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

दर्शकों को कितनी पसंद आई फिल्म ‘केसरी वीर’? 

मशहूर फिल्म क्रिटिक सुमित काडेल ने फिल्म ‘केसरी वीर’ को साहस और वीरता की कहानी बता दिया है। उन्होंने लिखा कि ‘सोमनाथ मंदिर पर हुए हमले पर फिल्म बनाने की हिम्मत किसी भी फिल्म निर्माता ने नहीं की थी क्योंकि यह आसान नहीं था’। उन्होंने सूरज पंचोली के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफें की और कहा कि ‘वो फिल्म की आत्मा हैं’। 

एक ने लिखा कि सीमित बजट होने के बाद भी मेकर्स ने इसे काफी ग्रैंड लेवल पर बनाने की कोशिश की है जो फिल्म में नजर आ रहा है। हालांकि, कुछ लोगों ने इसके VFX को जमकर लताड़ लगाई है और कहा कि ये बच्चों जैसे लग रहे हैं। कुछ लोगों ने फिल्म का संगीत ‘अच्छा ना होने’ की भी शिकायत की है।

Advertisement

फिल्म ‘केसरी वीर’ में फैंस को क्या लगी कमी?

एक यूजर ने लिखा कि ‘सारे कलाकारों ने अपने रोल के लिए फिल्म में जान फूंक दी, फिर भी स्क्रीनप्ले में गहराई की कमी नजर आ रही है। बेकार विजुअल इफेक्ट्स ने भी फिल्म का मजा खराब कर दिया’। कुछ लोगों को फिल्म ‘केसरी वीर’ के डायलॉग्स भी ज्यादा ड्रामाटिक लग रहे हैं।

‘केसरी वीर’ का निर्माण राजेन चौहान, हीना चौहान, सुहराज चौहान, ओम चौहान और विपिन अग्निहोत्री द्वारा किया गया है। इसमें आकांक्षा शर्मा ने हीरोइन का किरदार अदा दिया है। उनके अलावा बरखा बिष्ट, किरण कुमार, अरुणा ईरानी, ​​शिवा रिंदानी और भाव्या गांधी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Cannes में तोता बैग के बाद अब 'बिकिनी' बैग लेकर पहुंचीं उर्वशी रौतेला, जड़े हैं बेशकीमती मोती, कीमत उड़ा देगी होश

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 20:55 IST