अपडेटेड 27 February 2025 at 06:51 IST
Aman Verma: शादी के 9 साल बाद तलाक ले रहे बागबान फेम एक्टर? पत्नी वंदना के क्रिप्टिक पोस्ट ने मचाई हलचल
Aman Verma Divorce: मशहूर टीवी और फिल्म एक्टर अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना ललवानी (Vandana Lalwani) कथित तौर पर शादी के 9 साल बाद तलाक ले रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aman Verma Divorce: युजवेंद्र चहल और गोविंदा के तलाक की खबरों के बीच अब एक और सेलिब्रिटी के सेपरेशन की अफवाहें मीडिया के गलियारों में छा रही हैं। खबरों की माने तो, मशहूर टीवी और फिल्म एक्टर अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना ललवानी (Vandana Lalwani) कथित तौर पर शादी के 9 साल बाद तलाक ले रहे हैं।
अमन और वंदना की पहली मुलाकात साल 2014 में टीवी शो ‘हमने ली है शपथ’ के सेट पर हुई थी। इसके तुरंत बाद, 2015 में दोनों ने सगाई कर ली और साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, अब 9 साल बाद उनके तलाक की खबरों ने फैंस को बड़ा झटका दे दिया है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच दूरियां इतनी आ गई हैं जो कम होती नहीं दिख रही हैं।
बागवान फेम अमन वर्मा ले रहे पत्नी से तलाक?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर और उनकी पत्नी पिछले कुछ समय से काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। भले ही उन्होंने अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश की, लेकिन अब उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया है। वंदना ने कथित तौर पर तलाक की अर्जी डाल दी है। खबरों की माने तो, दोनों फैमिली प्लानिंग कर रहे थे लेकिन बार-बार सामने आ रहीं दिक्कतों के चलते उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया है।
जब अमन वर्मा से इस मामले पर कमेंट करने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि वह सही समय आने पर अपने वकील के माध्यम से सब कुछ बता देंगे। वहीं, वंदना ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक नोट पोस्ट किया है। महाशिवरात्रि पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा था, "जब वो आपकी रक्षा करता है, तो कोई भी ताकत आपको नहीं तोड़ सकती।"
Advertisement
अमन वर्मा कौन हैं?
अमन वर्मा टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अनुपम कपाड़िया की भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल की। फिर उन्होंने गेम शो ‘खुलजा सिम सिम’ को भी होस्ट किया। इसके अलावा, अमन कई टीवी शो जैसे ‘रूहानियत’, ‘दुराशाया’, ‘CID’, ‘कुमकुम’ जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा, उन्हें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की ‘बागबान’, ‘अंदाज’ और ‘तीस मार खां’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया।
ये भी पढ़ेंः 'सुनीता ने लीगल नोटिस भेजा है...'; तलाक की अफवाहों पर गोविंदा के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताया 'सेपरेशन' का सच
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 06:51 IST