अपडेटेड 9 February 2025 at 06:50 IST

Badass Ravi Kumar Vs Loveyapa Day 2: इस बॉक्स ऑफिस बैटल में कौन निकला आगे? दूसरे दिन के आंकड़े कर देंगे हैरान

Badass Ravi Kumar Vs Loveyapa Box Office Day 2: हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ और जुनैद खान-खुशी की ‘लवयापा’ ने दूसरे दिन भी कुछ खास परफॉर्म नहीं किया।

Follow : Google News Icon  
Badass Ravi Kumar vs Loveyapa Box Office Collection
Badass Ravi Kumar vs Loveyapa Box Office Collection | Image: Republic

Badass Ravi Kumar Vs Loveyapa Box Office Collection Day 2: हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ का बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ से सामना हुआ। दोनों ही फिल्मों की अपनी-अपनी ऑडियंस है। बॉक्स ऑफिस पर धीमी ओपनिंग के बाद अब इसके दूसरे दिन के नंबर भी सामने आ गए हैं।

कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ में हिमेश रेशमिया के साथ सनी लियोनी और कीर्ति कुल्हारी भी नजर आ रही हैं। फिल्म में भरपूर एक्शन दिखाया गया है और लोगों को खासकर इसके डायलॉग्स पसंद आ रहे हैं। फिर भी ये असर उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को नहीं मिल रहा है।

‘बैडएस रवि कुमार’ Vs ‘लवयापा’ का डे 2

जहां ‘बैडएस रवि कुमार’ एक्शन फिल्म है, वहीं दूसरी ओर ‘लवयापा’ एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा है जिसका निर्देशन अद्वैत चन्दन ने किया है। दोनों ही फिल्मों ने बड़े पर्दे पर काफी धीमी शुरूआत की है। अब Sacnilk ने ‘बैडएस रवि कुमार’ और ‘लवयापा’ के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं जिनमें बाद में बदलाव हो सकता है।

Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के हिसाब से, ‘बैडएस रवि कुमार’ ने 2.75 करोड़ रुपये की निराशाजनक ओपनिंग की थी और शनिवार को इसका कलेक्शन और घट गया है। दूसरे दिन इसने केवल 2 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके बाद इसका दो दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 4.75 करोड़ रुपये हो चुका है।

Advertisement

दूसरे दिन बढ़ा ‘लवयापा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बात करें जुनैद और खुशी की थिएट्रिकल डेब्यू ‘लवयापा’ की तो पहले दिन इसने ‘बैडएस रवि कुमार’ से कम कलेक्शन किया था लेकिन दूसरे दिन इसके नंबर में ग्रोथ देखने को मिल रही है। 1.15 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली फिल्म ने दूसरे दिन कमाई में इजाफा दिखाते हुए  1.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके बाद इसका दो दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 2.65 करोड़ रुपये हो चुका है।

आज रविवार है तो दोनों ही फिल्मों के बेहतर परफॉर्म करने की उम्मीद है। देखा जाए तो आज का ही दिन लगभग तय करेगा कि बॉक्स ऑफिस पर ‘बैडएस रवि कुमार’ और ‘लवयापा’ का भविष्य कैसा हो सकता है।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Badass Ravi Kumar Vs Loveyapa Day 1: हिमेश रेशमिया के मैजिक के आगे फीके पड़े आमिर खान के बेटे! पहले दिन ही मारी बाजी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 06:50 IST