अपडेटेड 8 February 2025 at 08:22 IST
Badass Ravi Kumar Vs Loveyapa Day 1: हिमेश रेशमिया के मैजिक के आगे फीके पड़े आमिर खान के बेटे! पहले दिन ही मारी बाजी
Badass Ravi Kumar Vs Loveyapa Box Office Collection Day 1: हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ और जुनैद खान-खुशी कपूर की ‘लवयापा’ में से किसने बाजी मार ली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Badass Ravi Kumar Vs Loveyapa Box Office Collection Day 1: हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है जो बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार हाइप में बनी हुई थी। हालांकि, इसे बड़े पर्दे पर क्लैश का भी सामना करना पड़ा। उसी दिन जुनैद खान और खुशी कपूर की रॉम-कॉम ‘लवयापा’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अब दोनों फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन सामने आ चुका है।
जहां ‘बैडएस रवि कुमार’ एक एक्शन फिल्म है, वहीं ‘लवयापा’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जिसे देख आपका मूड हल्का हो जाएगा। दोनों ही फिल्मों की टीम ने इसे प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन उसका असर इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर पर देखने के लिए नहीं मिल रहा है।
‘बैडएस रवि कुमार’ Vs ‘लवयापा’ का डे 1
अब Sacnilk ने ‘बैडएस रवि कुमार’ और ‘लवयापा’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं जिन्हें देख मेकर्स को झटका लग सकता है। हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ ने पहले दिन करीब 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने उम्मीद से कम परफॉर्म किया है। इसके हाइप को देखते हुए लग रहा था कि शायद ये 4-5 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग करेगी।
‘बैडएस रवि कुमार’ Vs ‘लवयापा’ में किसने मारी बाजी?
वहीं, बात करें अद्वैत चन्दन द्वारा निर्देशित ‘लवयापा’ की तो इसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 1.25 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की है। ओपनिंग बॉक्स ऑफिस बैटल में सिंगर और कंपोजर ‘बैडएस रवि कुमार’ ने बाजी मार ली है। दोनों ही फिल्मों को ठीकठाक रिव्यू मिले हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में गुड वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत इसके कलेक्शन में ग्रोथ देखने के लिए मिल सकती है।
Advertisement
कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ में हिमेश के साथ साथ सनी लियोनी और कीर्ति कुल्हारी भी अहम रोल निभा रही हैं। फिल्म पुलिस अफसर रवि कुमार की कहानी है जो अंडरकवर मिशन पर जाता है। जिस तरह वो अपने दुश्मनों का खात्मा करता है, उसका वही अंदाज फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है।
दूसरी तरफ, ‘लवयापा’ एक मॉडर्न एज कपल की कहानी है जिनके घरवाले शादी से पहले उनका फोन आपस में एक्सचेंज कर देते हैं। फिर शुरू होता है कन्फ्यूजन, सीक्रेट और हंसी का डोज।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 08:22 IST