अपडेटेड 4 May 2025 at 13:32 IST

'अनन्या, अर्जुन कपूर जैसे लोग...' बाबिल ने रोते हुए बॉलीवुड को बताया फेक, फिर बंद किया इंस्टाग्राम अकाउंट, फैंस को सताई चिंता

Babil Khan Crying Video: इरफान खान के बेटे बाबिल खान का रोते हुए एक वीडियो सामने आया था जिसके बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Babil Khan Crying Video Viral
Babil Khan Crying Video Viral | Image: instagram

Babil Khan Crying Video: लेट एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का रोते हुए एक वीडियो सामने आया था जिसके बाद उन्होंने अब बड़ा कदम उठा लिया है। इस वीडियो में एक्टर को कथित तौर पर बॉलीवुड के कई सितारों को “रूड” बताते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, वीडियो हटाने के बाद अब कला फेम एक्टर ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया है।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाबिल को इस हाल में देख फैंस को चिंता सताने लगी है। वीडियो में उन्हें रोते-बिलखते हुए देखा जा सकता है। उनकी आंखें लाल होती हैं और वो अपने इमोशन काबू नहीं कर पा रहे थे।

बाबिल खान ने रोते हुए खोली बॉलीवुड की पोल!

रेडिट पर बाबिल का ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी पुष्टि रिपब्लिक भारत नहीं करता है। इसमें एक्टर को बॉलीवुड के स्टारकिड्स की ‘पोल’ खोलते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ‘बुली’ को लेकर बात की। वो काफी खफा नजर आ रहे थे। वीडियो में वो कथित तौर पर कहते हैं कि ‘बॉलीवुड बहुत खराब और फेक जगह है’। 

उन्होंने आगे कहा- "मैं केवल आप लोगों को ये बताना चाहता हूं कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल और आदर्श गौरव और यहां तक ​​कि... अरिजीत सिंह जैसे बहुत लोग हैं, ऐसे बहुत सारे नाम हैं। बॉलीवुड काफी खराब है। बॉलीवुड काफी रूड है।"

Advertisement

बाबिल ने कहा कि “बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी फेक जगह है। कुछ लोग हैं जो इसे बेहतर बनाना चाहते हैं। इससे जुड़ी काफी बातें हैं जो लोगों को नहीं पता”। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाने के कुछ ही देर बाद एक्टर ने अपना वीडियो डिलीट कर दिया था। 

बाबिल खान ने डीएक्टिवेट किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट

जैसे ही ये वीडियो सामने आया, लोगों को बाबिल खान की चिंता सताने लगी। नेटिजंस उनकी सुरक्षा को लेकर भी परेशान हो गए और सवाल करने लगे कि आखिर उनके साथ हुआ क्या है। इस बीच, बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया है। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 15 किलो वजन घटाने के बाद बिगड़ा चेहरे का हुलिया! तो ऋतिक की बहन को लेना पड़ा बोटॉक्स का सहारा, बदला पूरा लुक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 13:32 IST