अपडेटेड 4 May 2025 at 12:07 IST
15 किलो वजन घटाने के बाद बिगड़ा चेहरे का हुलिया! तो ऋतिक की बहन को लेना पड़ा बोटॉक्स का सहारा, बदला पूरा लुक
Sunaina Roshan: ऋतिक रोशन की बड़ी बहन सुनैना रोशन ने खुलासा किया कि उन्होंने बोटॉक्स और फिलर्स लिया है और इसे स्वीकार करने में उन्हें कोई शर्म नहीं है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sunaina Roshan: फिल्ममेकर राकेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की बड़ी बहन सुनैना रोशन इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे 15 किलो वजन घटाने के बाद उनका चेहरा ढीला सा लगने लगा था जिसे ठीक करने के लिए उन्हें बोटॉक्स और फिलर्स का सहारा लेना पड़ा।
53 साल की सुनैना रोशन ने हाल ही में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा कि ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना हर इंसान की अपनी चॉइस होती है इसलिए इसपर कमेंट करने का किसी के पास अधिकार नहीं है।
सुनैना रोशन ने कराया बोटॉक्स और फिलर्स
इंटरव्यू के दौरान सुनैना ने खुलासा किया कि उन्होंने बोटॉक्स और फिलर्स लिया है और इसे स्वीकार करने में उन्हें कोई शर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई इंसान ये ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाना चाहता है तो दूसरों को इसपर कमेंट नहीं करना चाहिए। हर कोई ये करवाता है तो इसे स्वीकार करने में बुराई क्या है। सुनैना ने कहा कि सबको दिख रहा है कि ये हर कोई करवा रहा है।
उन्होंने आगे कहा- “अगर बोटॉक्स और फिलर्स कराने से आपको अच्छा महसूस होता है तो कोई नुकसान नहीं है। मेरे लिए ये तब शुरू हुआ था जब मैंने करीब 15 किलो वजन कम किया। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया था। मेरा चेहरा ढीला पड़ने लगा था, ऐसा लग रहा था कि गिर जाएगा। तब मैंने अपने चेहरे के लिए ट्रीटमेंट लेना शुरू किया”।
Advertisement
आंखों के लिए ट्रोल होती हैं सुनैना रोशन
सुनैना ने इंटरव्यू के दौरान आगे बताया कि कैसे उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है। उन्हें उनके लुक्स और बड़ी-बड़ी आंखों के लिए ट्रोल किया जाता रहा है। सुनैना ने आगे कहा- “लेकिन आपको पता है कि लोग कैसे होते हैं। उनके पास कहने को कुछ अच्छा नहीं होता तो वो कुछ भी लिख देते हैं। वो कहते कि 'आपकी आंखें कितनी बड़ी हैं या आप बोटॉक्स से भरी हुई हो'।”
उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लोगों की बातों से काफी फर्क पड़ता था लेकिन अब वो बिल्कुल नहीं सोचती क्योंकि उनके लुक्स से ज्यादा उनका काम मायने रखता है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 May 2025 at 12:03 IST