अपडेटेड 13 October 2024 at 10:11 IST

बाबा सिद्दीकी की मौत से सदमे में शिल्पा, अस्पताल के बाहर रोते हुए आईं नजर; संजय दत्त, जहीर भी पहुंचे

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर सुनकर कई बॉलीवुड स्टार्स दौड़े-दौड़े लीलावती अस्पताल पहुंचे। शिल्पा शेट्टी अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

Follow : Google News Icon  
Bollywood celebs after Baba Siddique Death
बाबा सिद्दीकी की मौत से बॉलीवुड में शोक | Image: Varinder Chawla

Baba Siddique Shot Dead: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना शनिवार रात की है जब तीन बदमाशों ने उनपर तीन राउंड फायरिंग कर दी। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से राजनीति के साथ साथ बॉलीवुड जगत भी शोक में है।

कल रात ही हिंदी सिनेमा के कई कलाकारों को लीलावती अस्पताल जाते हुए देखा गया। मौत की जानकारी मिलते ही सबसे पहले संजय दत्त को अस्पताल जाते हुए स्पॉट किया गया। वे काले कुर्ता-पायजामा में पहुंचे थे। उनके चेहरे पर अपने करीबी की मौत का दुख साफ झलक रहा था। इस बीच, एक वीडियो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का भी सामने आया है जिसमें वो अपने आंसू नहीं रोक पा रही हैं।

बाबा सिद्दीकी की मौत से बॉलीवुड में शोक

देर रात से ही बाबा सिद्दीकी की मौत पर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। मुंबई पुलिस अपना काम कर रही है। उसने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर कल रात से ही लीलावती अस्पताल के बाहर बाबा सिद्दीकी के करीबियों का जमावाड़ा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा के साथ पहुंचीं।

सोशल मीडिया पर शिल्पा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अस्पताल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। इस दौरान, एक्ट्रेस काफी भावुक नजर आईं। उनके साथ उनके पति राज भी होते हैं जो उन्हें संभालने की कोशिश करते दिखे। इसके अलावा, गाड़ी से भी उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोती हुईं दिख रही हैं।

Advertisement

जहीर इकबाल भी पहुंचे लीलावती अस्पताल

सोनाक्षी सिन्हा के पति और बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल को भी कुछ समय पहले मुंबई के अस्पताल जाते देखा गया जहां गोली लगने के बाद बाबा सिद्दीकी को ले जाया गया था। इस बीच, आज सुबह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया है। 

ये भी पढे़ंः Baba Siddique Shot: पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया बाबा सिद्दीकी का शव, बेटे जीशान इस हाल में आए नजर

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 October 2024 at 10:11 IST