अपडेटेड 15 September 2025 at 21:13 IST
धमकी भरा फोन आया, पैसे मांगे… Baaghi 4 के मेकर्स ने किसके खिलाफ लिया लीगल एक्शन? प्रोड्यूसर बोले- मेरे पास सबूत हैं
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' के मेकर्स नाडियाडवाला ग्रैंडसंस ने नेगेटिव रिव्यू देने वाले कुछ क्रिएटर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है। उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ शुरुआत से ही कंट्रोवर्सी में फंसी हुई है। फिल्म को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से कंपेयर करते हुए काफी ट्रोल किया गया था। खासतौर पर कई यूट्यूबर्स ने ‘बागी 4’ के काफी खराब रिव्यू दिए। निर्माता नाडियाडवाला ग्रैंडसंस ने हाल ही में नेगेटिव रिव्यू देने वाले कुछ क्रिएटर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया था।
जैसे ही ये खबर सामने आई तो लोगों ने ‘बागी 4’ के मेकर्स को सोशल मीडिया पर बुरी तरह घेरना शुरू कर दिया। उन्होंने लिखा कि मेकर्स ने फिल्म को मिलने वाली वास्तविक आलोचना को दबाने की कोशिश की है। हालांकि, अब मेकर्स ने एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए इस पूरे मामले पर सफाई दी है।
‘बागी 4’ के मेकर्स ने क्यों अपनाया कानूनी रास्ता?
अपनी सफाई में नाडियाडवाला ग्रैंडसंस ने लिखा कि वो अभिव्यक्ति की आजादी को सपोर्ट करते हैं और वो कभी उनकी फिल्मों को मिली निष्पक्ष आलोचना या समीक्षाओं पर आपत्ति नहीं जताएंगे। प्रोडक्शन हाउस ने लिखा कि वो तो ये मानते हैं कि फिल्ममेकर्स को आगे बढ़ने और इंडस्ट्री के विकास के लिए रचनात्मक आलोचनाएं काफी जरूरी होती हैं।
मेकर्स ने अपने बयान में आगे एक बड़ा दावा भी किया है। उन्होंने लिखा- “हमें हाल ही में कुछ सबूत मिले हैं जिनमें कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी थीं। इनसे पता लगा है कि कुछ लोग पैसे की मांग कर रहे थे और उन्होंने धमकी दी कि उनकी मांगें पूरी न होने पर वो हमारी फिल्मों, निर्देशकों और लीड एक्टर्स की प्रतिष्ठा खराब कर देंगे। हमें लगता है कि इस तरह की हरकतों की उचित अधिकारियों द्वारा जांच होनी चाहिए।”
Advertisement
नाडियाडवाला ग्रैंडसंस ने की जांच की मांग
नाडियाडवाला ग्रैंडसंस ने अब इस मामले की सूचना कानून प्रवर्तन एजेंसियों को दे दी और उनसे जांच करने की रिक्वेस्ट की है। प्रोडक्शन हाउस ने ये भी कहा कि उन्होंने एक्शन स्वतंत्र समीक्षकों के खिलाफ नहीं लिया, बल्कि अनैतिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ लिया है। उन्होंने अंत में लिखा- ‘हम ईमानदार काम को महत्व देते हैं और फिल्म इंडस्ट्री की स्वस्थ प्रगति में उनके योगदान का तहे दिल से स्वागत करते हैं’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 September 2025 at 21:13 IST