अपडेटेड 7 September 2025 at 07:19 IST

Baaghi 4: दूसरे दिन टाइगर श्रॉफ की फिल्म का लुढ़का कलेक्शन, फिर भी तिनके की तरह तोड़ डाले 40 बड़े रिकॉर्ड! कमा लिए इतने करोड़

टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म 'बागी 4' को सिनेमाघरों में लगे महज दो दिन ही हुए हैं। 48 घंटों में फिल्म ने भले ही सुस्त कमाई की, इसके बावजूद अच्छी बता ये है कि फिल्म ने करीब 40 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Follow : Google News Icon  
Baaghi 4
Baaghi 4 | Image: YouTube

Baaghi 4: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मच अवेटेड फिल्म 'बागी 4' (Baghi 4) शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म ने डबल डिजिट के साथ ओपनिंग कर कमाल कर दिया।

ए. हर्ष के डायरेक्‍शन और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के बैनर तले बनी 'बागी 4' के दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं। जाहिर है कि आमतौर पर वीकेंड में फिल्मों की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, लेकिन 'बागी 4' के मामले में इसके उलट देखने को मिला।

दूसरे दिन ‘बागी 4’ ने छापे इतने करोड़

Sacnilk की अर्ली ट्रेंड की माने तो 'बागी 4' (Baghi 4 Day 2 Collection) रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को 9 करोड़ रुपये ही बटोर पाई। दूसरे ही दिन, वो भी वीकेंड पर फिल्म की कमाई का यूं धड़ाम होना काफी शॉकिंग है। एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ ने दो दिनों में 21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस आंकड़े के साथ टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ने कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

सुस्त कमाई के बावजूद तोड़े ये रिकॉर्ड

'बागी 4' को थिएटर्स में आए अभी महज दो ही दिन बीते हैं। लेकिन इसने लगभग 48 घंटों में ही बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इसने करीब 13 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है। लिस्ट में किन-किन फिल्मों के नाम शामिल? चलिए बताते हैं।

Advertisement
  • इमरजेंसी- 18.4 करोड़
  • फतेह- 13.35 करोड़ रुपये
  • क्रेजी- 12.72 करोड़ रुपये
  • मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़ रुपये
  • द भूतनी- 9.57 करोड़ रुपये
  • बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़ रुपये
  • चिड़िया- 8 लाख रुपये
  • लवयापा- 6.85 करोड़ रुपये
  • फुले- 6.85 करोड़ रुपये
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़ रुपये
  • केसरी वीर- 1.53 करोड़ रुपये
  • कंपकंपी- 1.5 करोड़ रुपये
  • अंदाज 2- 0.53 करोड़

ओपनिंग डे पर टूटकर बिखरे थे ये रिकॉर्ड

वहीं 'बागी 4' के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने पहले दिन ही करीब 27 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पार कर लिया था। 'बागी 4' ने जिन फिल्मों को धूल चटाई उनमें 'जाट', 'सितारे जमीन पर', 'मेट्रो इन दिनों', 'निकिता रॉय',  'मालिक', 'मां', 'आंखों की गुस्ताखियां' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इसका सीधा सा मलतब ये है कि फिल्म ने रिलीज के दो दिन के भीतर ही लगभग 40 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।

'बागी 4' का बजट, स्‍क्रीन काउंट और...

'बागी' की फ्रेंचाइजी अपने जबरदस्त एक्शन और मास अपील के लिए पॉपुलर रही है। ऐसे में मेकर्स ने इसका ग्राफ बढ़ाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट भी 200 करोड़ रुपये है। फिल्म 2 घंटे 37 मिनट के रनटाइम के साथ देशभर में 2700 से ज्यादा स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है।

Advertisement

'बागी 4' की कहानी और कास्‍ट के बारे में

'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के अलावा हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu), सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) और श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। कहानी में ‘रॉनी’ का नया अवतार देखने को मिला है जो कि बीते कल की यादों में डूबा हुआ है। हर चीज के लिए दोषी मानते हुए वो खुद को तबाह कर देना चाहता है। इसी बीच उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है कि सबकुछ बदल जाता है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको थिएटर्स का रुख करना होगा।

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Day 2: इस हॉरर फिल्म के आगे निकला टाइगर श्रॉफ स्टारर का दम

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 September 2025 at 07:19 IST