अपडेटेड 6 September 2025 at 23:41 IST
Baaghi 4 Day 2: इस हॉरर फिल्म के आगे निकला टाइगर श्रॉफ स्टारर का दम, दूसरे दिन मिला करारा झटका
Baaghi 4 Day 2 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रैंजाइजी के सारे पार्ट्स अबतक बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रहे हैं। ऐसे में ‘बागी 4’ से फैंस की उम्मीद बनना तो लाजमी ही था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Baaghi 4 Day 2 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ ने आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है जहां इसने एक धमाकेदार शुरुआत की। फिल्म को दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं। अब इसके दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिन्हें देख मेकर्स को कड़ा झटका लग जाएगा।
टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रैंजाइजी के सारे पार्ट्स अबतक बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रहे हैं। ऐसे में ‘बागी 4’ से फैंस की उम्मीद बनना तो लाजमी ही था। हालांकि, अब लग रहा है कि शायद ये दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने डे 2 किया हैरान
Sacnilk ने ए हर्षा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बागी 4’ के दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जो हैरान करने वाले हैं। आमतौर पर पहले वीकेंड पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर बढ़ जाते हैं लेकिन यहां तो उल्टा ही हो गया। अबतक सामने आए अर्ली ट्रेंड की माने तो, फिल्म ‘बागी 4’ ने रिलीज के बाद पहले शनिवार यानि डे 2 पर 9 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है।
गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने 12 करोड़ रुपये से बढ़िया शुरुआत की थी। हालांकि, दूसरे दिन इसकी कमाई का आंकड़ा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर पड़ा है। इसने डे 2 पर केवल 9 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब दो दिनों के बाद एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 करोड़ रुपये हो चुका है।
Advertisement
‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने ‘बागी 4’ को पछाड़ा
‘बागी 4’ के साथ साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश में हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ भी रिलीज हुई थी जिसने पहले दिन ही बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना दिया है। ये हॉलीवुड की आइकॉनिक हॉरर फ्रैंचाइजी ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ का आखिरी पार्ट है। इसने भारत में 17.5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। अब दूसरे दिन भी इसने टाइगर श्रॉफ की फिल्म को धूल चटा दी है। डे 2 पर भी ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने 17.5 करोड़ रुपये कमाए हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 23:41 IST