अपडेटेड 7 April 2025 at 15:59 IST
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, एक्टर ने इस तरह बढ़ाया अपने ‘हीरो’ का हौसला
Tahira Kashyap Breast Cancer: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर हो गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Tahira Kashyap Breast Cancer: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को जिंदगी ने एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर फैंस को बैड न्यूज देते हुए बताया कि उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। इस मुश्किल घड़ी में आयुष्मान उनके साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।
ताहिरा कश्यप ने सोमवार को इसे राउंड 2 बताते हुए एक नोट शेयर किया है जिसमें लिखा था- “7 साल की परेशानी या रेगुलर स्क्रीनिंग का पावर—यह सिर्फ मेरा नजरिया है, मैं स्क्रीनिंग के साथ जाना चाहती थी और उन सभी के लिए यही सजेस्ट करना चाहती थी जिन्हें रेगुलर मैमोग्रैम्स करवाने की जरूरत है। मेरे लिए राउंड 2... मुझे फिर से यह हो गया।”
ताहिरा कश्यप को दूसरी बार हुआ ब्रेस्ट कैंसर
दूसरी बार कैंसर होने के बाद भी फिल्ममेकर का हौसला टूटा नहीं है जो उनके कैप्शन से बखूबी देखने के लिए मिलता है। उन्होंने लिखा- “जब जिंदगी आपको नींबू दे तो नींबू पानी बना लीजिए। जब जिंदगी बहुत उदार हो जाए और आपको फिर से नींबू दे तो आप उन्हें शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा ड्रिंक में निचोड़ें और अच्छे इरादों के साथ इसका सेवन करते हैं। क्योंकि, पहला तो ये एक बेहतर ड्रिंक होगी और दूसरा, आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना बेस्ट देंगे।”
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा को बताया हीरो
जैसे ही ताहिरा ने अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी, इंडस्ट्री के लोगों और उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन के जरिए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करना शुरू कर दिया है। आयुष्मान भी हमेशा की तरह अपनी हमसफर का साथ बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने भी ताहिरा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए माय हीरो लिखा है।
Advertisement
इतना ही नहीं, ताहिरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक फोटो शेयर की जिसके जरिए उन्होंने लिखा कि कैसे आयुष्मान चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः भीड़ में भेडिए! बीच सड़क एक्ट्रेस श्रीलीला को खींच ले गए लोग, आगे चल रहे थे कार्तिक आर्यन; बदतमीजी का VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 15:59 IST