अपडेटेड 7 April 2025 at 11:51 IST

भीड़ में भेडिए! बीच सड़क एक्‍ट्रेस श्रीलीला को खींच ले गए लोग, आगे चल रहे थे कार्तिक आर्यन; बदतमीजी का VIDEO वायरल

कार्तिक आगे तो श्रीलीला पीछे चल रही हैं। इस दौरान ही भीड़ में से कोई श्रीलीला को खींच लेता है। एक्ट्रेस ये देख हैरान हो जाती हैं।

Follow : Google News Icon  
Sreeleela Pulled by Crowd
Sreeleela Pulled by Crowd | Image: Instagram

Sreeleela Pulled By Crowd: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यना और साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और एक साथ स्पॉट भी किए जा रहे हैं। इस बीच श्रीलीला के साथ एक शॉकिंग घटना घटी है। कार्तिक के साथ पहुंची श्रीलीला के साथ भीड़ ने कुछ ऐसा किया जिसे देख हर कोई चौंक गया है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला एक साथ अनुराग बसु की रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। इन दिनों दोनों गंगटोक और दार्जिलिंग में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान ही श्रीलीला के साथ यह घटना घटी है।

भीड़ में श्रीलीला को खींचा गया पीछे

श्रीलीला के साथ भीड़ ने बदतमीजी करते हुए उन्हें जबरन खींचने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने मिल रहा है कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला एक साथ भीड़ के बीच से गुजर रहे होते हैं। कार्तिक आगे तो श्रीलीला पीछे चल रही हैं। इस दौरान ही भीड़ में से कोई श्रीलीला को खींच लेता है। एक्ट्रेस ये देख हैरान हो जाती हैं। हालांति श्रीलीला की सिक्योरिटी टीम बिना एक भी पल गंवाए फौरन एक्ट्रेस को भीड़ से छुड़ा लेती है।

कार्तिक आर्यन को भनक तक नहीं लगी

इस दौरान कार्तिक आर्यन इस घटना से बिल्कुल अनजान दिखते हैं। वह पीछे मुड़ते भी हैं, लेकिन कुछ रिएक्शन नहीं देते। शायद उन्हें मालूम ही नहीं होता श्रीलीला के साथ हुआ क्या। अचानक हुई इस घटना से एक्ट्रेस सहम गईं, लेकिन इसके बाद भी वे टीम से बात करते हुए मुस्कुराती नजर आईं। वीडियो को 6 अप्रैल 2025 को ही एक पैपराजी के अकाउंट से शेयर किया गया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई। कई लोग इसे देख शॉक हो गए। एक यूजर ने इस पर कहा, "यह सचमुच डरावना है... किसी के लिए भी कितना अनसेफ है।" दूसरे यूजर ने कहा, "यह भीड़ का बेहद ही बुरा है। बेचारी श्रीलीला यहां पूरी तरह से सदमे में है।" एक और यूजर ने कहा, "पब्लिक प्लेसेस पर अभिनेत्रियों के साथ मैनहैंडलिंग बंद होनी चाहिए।" अन्य यूजर ने कहा, "बाउंसरों को उनकी बेहतर तरीके से सुरक्षा करनी चाहिए थी।" वहीं कई लोग यह भी कहते नजर आए कि इस मौके पर कार्तिक को भी थोड़ा अलर्ट रहना चाहिए थे।

बता दें कि कार्तिक आर्यन संग इस मूवी के साथ ही श्रीलीला बॉलीवुड में अपनी एंट्री करने जा रही हैं। फिल्म के नाम का तो अबतक ऐलान नहीं किया गया। हालांकि इसे आशिकी फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म माना जा रहा है। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्टेज पर कार्तिक आर्यन को क्यों आया गुस्सा? गिटार से एक आदमी को बुरी तरह पीटा! फिर मंच से कूदे और.... VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 April 2025 at 11:51 IST