अपडेटेड 2 March 2025 at 14:05 IST

सूर्यास्त की खूबसूरती से आयुष्मान ने कराया फैंस को रूबरू, बोले- हर चीज में गहराई न ढूंढो

अभिनेता आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ताजा तरीन पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते हैं। नए पोस्ट में उन्होंने सूर्यास्त की खूबसूरती से प्रशंसकों को रूबरू कराया।

Ayushmann Khurrana
Ayushmann Khurrana | Image: Instagram

अभिनेता आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ताजा तरीन पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते हैं। नए पोस्ट में उन्होंने सूर्यास्त की खूबसूरती से प्रशंसकों को रूबरू कराया। इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारी सी अपील भी अपने फैंस से की।

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “हर चीज में गहराई न देखो, आप लोग सनसेट देखो।“ शेयर की गई तस्वीर में उनके साथ लेखक गुरप्रीत सैनी भी नजर आए।

बिल्डिंग के बालकनी से ली गई तस्वीर में ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच डूबते सूरज की खूबसूरती आयुष्मान खुराना के मोबाइल फोन में कैद हुई।

आयुष्मान खुराना की गिनती उन सितारों में होती है, जो सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं। इससे पहले एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया था कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके लिए उन्हें रात में जागना भी पड़ रहा है। अभिनेता ने एक तस्वीर शेयर कर बताया कि वो नाइट शिफ्ट में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

Advertisement

तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “थामा, नाइट शिफ्ट।” रात में लाइट और एक झोपड़ी की तस्वीर के साथ अभिनेता ने फिल्म के गाने ‘रहें न रहें हम’ को भी जोड़ा। ‘थामा’ के इस गाने को गायकों की जोड़ी सचिन-जिगर ने अपने सुरों से सजाया है। वहीं, संगीत सौम्यादास सरकार और श्रुति धसमाना ने दिया है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने तैयार किए हैं।

फिल्म ‘थामा’ एक ‘खूनी प्रेम कहानी’ पर आधारित बताई जा रही है। मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अहम भूमिका निभाई है। ‘थामा’ के निर्देशक ‘मुंज्या’ फेम आदित्य सरपोतदार हैं, जिसकी कहानी को नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने मिलकर लिखा है। दिनेश विजन और अमर कौशिक इस फिल्म के निर्माता हैं।

Advertisement

इस साल खुराना की दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, एक ‘थामा’ और दूसरी फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही एक अनाम फिल्म। जानकारी के अनुसार, उनके हाथ में दो और प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें से एक सूरज बड़जात्या का और दूसरा यशराज फिल्म्स और पोशम पिक्चर्स का है।

ये भी पढ़ेंः डीपफेक का लेटेस्ट शिकार हुईं विद्या बालन, खुद शेयर किया वीडियो, बोलीं- AI से सावधान रहें

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 14:05 IST