अपडेटेड 1 February 2025 at 18:42 IST

लव ट्रायंगल नहीं फुल सर्कल है 'मेरे हसबैंड की बीवी', कॉमेडी-ड्रामा से भरपूर फिल्म का मजेदार ट्रेलर आउट

ट्रेलर में अर्जुन कपूर भूमि और रकुल के बीच फंसते नजर आए। एक्स वाइफ (भूमि) और गर्लफ्रेंड (रकुल) के बीच खट्टी-मीठी नोंकझोंक फुल कॉमेडी का वादा करती है।

Mere Husband ki Biwi
Mere Husband ki Biwi | Image: Instagram

Mere Husband ki Biwi: मुद्दसर अजीज के निर्देशन में बनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत स्टारर अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर में लव ट्रायंगल नहीं बल्कि 'सर्कल' देखने को मिला।

फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इस सीजन के सबसे बड़े पागलपन के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ये लव ट्रायंगल नहीं, फुल सर्कल है! ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर आउट हो चुका है।”

ट्रेलर में सामने आई झलक में दिखा अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर पूर्व पति-पत्नी हैं। भूमि की याददाश्त खो जाती है और वह पिछली बातें भूल जाती है। इसके बाद शुरू होता है कहानी का असली सर्कल। ट्रेलर में अर्जुन कपूर भूमि और रकुल के बीच फंसते नजर आए। एक्स वाइफ (भूमि) और गर्लफ्रेंड (रकुल) के बीच खट्टी-मीठी नोंकझोंक फुल कॉमेडी का वादा करती है।

फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर के साथ स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल, आदित्य सील, शक्ति कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 

Advertisement

कॉमेडी-ड्रामा 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फरवरी, 2025 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। हाल ही में निर्माताओं ने रिलीज की तारीख के साथ फिल्म का पहला मोशन पोस्टर दर्शकों के सामने पेश किया था। अपकमिंग फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं और निर्माता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं।

भूमि पेडनेकर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो भूमि के पास मुदस्सर अजीज की 'मेरे हसबैंड की बीवी' के साथ नेटफ्लिक्स की अपकमिंग रोमांस सीरीज 'द रॉयल्स' भी है, जिसमें वह अभिनय करने के लिए तैयार हैं। सीरीज में भूमि के साथ ईशान खट्टर, जीनत अमान, नोरा फतेही और मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स भी हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब उदित नारायण ने लाइव शो में कर दिया महिला को lip kiss, हैरान रह गई थी फैन, वायरल VIDEO पर ट्रोल हुए सिंगर

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 18:42 IST