अपडेटेड 12:54 IST, February 1st 2025
जब उदित नारायण ने लाइव शो में कर दिया महिला को lip kiss, हैरान रह गई थी फैन, वायरल VIDEO पर ट्रोल हुए सिंगर
Udit Narayan: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के लाइव परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक महिला फैन को लिप किस करते नजर आ रहे हैं।

Udit Narayan: बॉलीवुड के एवरग्रीन सिंगर उदित नारायण को कौन नहीं जानता। उनके गाए गाने आज भी दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छाए हुए हैं। भारत ही नहीं, दुनियाभर में उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है। हालांकि, अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देख उन्हीं फैंस ने सिंगर को घेर लिया है। इस वीडियो में उदित नारायण को एक महिला फैन के होठों पर किस करते देखा जा सकता है।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। उदित नारायण को इस हरकत के लिए काफी खरी खोटी सुननी पड़ रही है।
उदित नारायण ने लाइव शो में महिला फैन को किया KISS
उदित नारायण लाइव परफॉर्म कर रहे थे जब ये घटना घटी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सिंगर स्टेज पर अपना आइकॉनिक सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ गा रहे थे। उनके चाहनेवाले बारी-बारी मंच के पास आकर उदित के साथ तस्वीरें खिंचवाने की कोशिश कर रहे थे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिंगर महिला फैन के साथ सेल्फी क्लिक करवाने के बाद उनके गालों पर किस करते थे।
कुछ लोगों ने ये भी पॉइंट आउट किया कि कैसे उदित नारायण महिलाओं के साथ फोटो तो खिंचवा रहे थे लेकिन पुरुषों को नजरअंदाज कर रहे थे। फिर हद तो तब हो गई जब एक महिला को उदित ने लिप किस कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उस महिला को सिंगर ने अपने पास स्टेज के नीचे बुलाया और सेल्फी के लिए पोज देने लगे। जैसे ही महिला ने उनके गालों पर किस किया, उदित ने भी मुंह फेरते हुए उसके होठों पर किस कर दिया। ऐसा होने के बाद महिला काफी हैरान रह जाती है।
उदित नारायण को फैंस ने सुनाई खरी खोटी
जबसे ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, तबसे ही फैंस कमेंट करते हुए उदित की जमकर आलोचना कर रहे हैं। किसी ने इसे ‘बेहुदगी’ बताया तो कोई लिखता है- ‘बुढ़ापे में ठरकी हो गया’। एक फैन तो इतना खफा हो गया कि कमेंट करता है- ‘प्लीज कोई कह दो कि ये AI वीडियो है’। इस बीच, पूरे विवाद पर सिंगर उदित नारायण का रिएक्शन आना अभी बाकी है।
पब्लिश्ड 12:31 IST, February 1st 2025