अपडेटेड 7 November 2025 at 16:52 IST
सलमान खान का नाम सुनते ही अरबाज खान को क्यों आया गुस्सा? कहा- तेरे को तो चैन ही नहीं है ऐसे सवाल...
वैसे तो बॉलीवुड में हर कोई किसी की मदद करता है, लेकिन यहां भाई सलमान खान का नाम सुनते ही आखिर अरबाज खान क्यों भड़क उठे?
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड में भाई-भाई के रिश्ते अक्सर बहुत पब्लिक होते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ बातों को प्राइवेट रखना भी जरूरी होता है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जब अरबाज खान ने सलमान खान का नाम सुनते ही अचानक गुस्सा जताया।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां मीडिया उनसे बातचीत कर रही थी। माहौल काफी हल्का-फुल्का था, लेकिन तभी एक रिपोर्टर ने सलमान खान से जुड़ा सवाल पूछ लिया। इसके बाद अरबाज का मूड अचानक बदल गया और उन्होंने थोड़ा गुस्से में लेकिन मुस्कराहट के साथ रिपोर्टर को जवाब दिया।
क्या हुआ था इवेंट में?
दरअसल, अरबाज खान अपनी आने वाली फिल्म ‘काल त्रिघोरी' के प्रमोशन के लिए मीडिया से बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे उनके भाई सलमान खान को लेकर सवाल पूछ लिया।
इस पर अरबाज खान ने मुस्कुराते हुए लेकिन नाराजगी भरे लहजे में कहा
“तेरे को तो चैन ही नहीं है जब तक तू ऐसे सवाल नहीं पूछ लेता। तू वेट करता है कि सब लोग पूछ लें, फिर तू यही पूछेगा।”
Advertisement
उनके इस जवाब पर वहां मौजूद लोग हैरान भी हुए और कुछ लोग हंस भी पड़े, लेकिन यह साफ था कि अरबाज इस सवाल से खुश नहीं थे।
अरबाज को क्यों आया होगा गुस्सा?
अरबाज खान और सलमान खान दोनों भाई हैं और अक्सर एक-दूसरे का साथ देते हैं। लेकिन अरबाज कई बार कह चुके हैं कि वे अपने काम के दौरान चाहते हैं कि उनसे सिर्फ उनके प्रोजेक्ट्स पर ही बात की जाए।
सलमान खान का नाम आते ही मीडिया अक्सर निजी या पारिवारिक सवाल पूछने लगती है, जिससे अरबाज असहज महसूस करते हैं। इसी वजह से उन्होंने थोड़ा सख्त जवाब दिया ताकि आगे कोई ऐसे सवाल न करे।
Advertisement
हालांकि, यह छोटी सी नाराजगी सिर्फ मौके की बात थी। अरबाज और सलमान दोनों का रिश्ता हमेशा मजबूत रहा है। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है जैसे दबंग सीरीज़, और दोनों एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 7 November 2025 at 16:34 IST