अपडेटेड 25 July 2025 at 14:48 IST

'सैयारा' ने Tanvi the Great को दिया जोर का झटका, अनुपम खेर हुए बेहाल; खुद किया बड़ा खुलासा

Anupam Kher On Tanvi the Great: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपनी हालिया फिल्म 'तन्वी दे ग्रेट' को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि इस फिल्म को बनाने में उन्होंने न केवल अपनी पूरी सेविंग्स को लगा दिया है, बल्कि दोस्तों और रिलेशन के लोगों से भी पैसे उधार लेकर इसे पूरा किया है। इतना ही नहीं फिल्म में काम करने वाले स्टार्स को अब तक फीस भी वह नहीं दे पाए हैं।

Follow : Google News Icon  
Anupam Kher has directed Tanvi The Great starring newcomer Shubhangi Dutt
Anupam Kher has directed Tanvi The Great starring newcomer Shubhangi Dutt | Image: X

Anupam Kher On Tanvi the Great: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपनी हालिया फिल्म 'तन्वी दे ग्रेट' को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि इस फिल्म को बनाने में उन्होंने न केवल अपनी पूरी सेविंग्स को लगा दिया है, बल्कि दोस्तों और रिलेशन के लोगों से भी पैसे उधार लेकर इसे पूरा किया है। इतना ही नहीं फिल्म में काम करने वाले स्टार्स को अब तक फीस भी वह नहीं दे पाए हैं। बता दें कि फिल्म 'तन्वी दे ग्रेट', 'सैयारा' के साथ ही 18 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। ऐसा माना जा रहा है कि मोहित सूरी की फिल्म ने अनुपम खेर की फिल्म को जोरदार झटका दे दिया है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने और क्या कहा है।

'तन्वी द ग्रेट' के फ्लॉप होने पर क्या बोले अनुपम खेर?

अनुपम खेर ने हाल ही में 'रिपब्लिक भारत' को दिए इंटरव्यू में बताया है कि 'तन्वी द ग्रेट' को बनाने में लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च हुए। हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल सकी, जिससे उन्हें घाटा उठाना पड़ा है। फिल्म की रिलीज से अब तक उन्हें कोई बड़ा रिटर्न नहीं मिला, जिससे उन्हें काफी घाटा उठाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर इन्वेस्ट करने वाले लोगों ने अपने हाथ पीछे कर लिए थे। तब उन्होंने अपने फ्रेंड्स और जानने वालों से पैसे इकट्ठा किए। फिल्म को मिलाकर 10 को-प्रोड्यूसर शामिल हुए जिसमें कोई प्रोफेशनल प्रोड्यूस नहीं शामिल थे। इसी वजह से यह फिल्म पैसों पर नहीं बल्कि भरोसे पर बनी।

स्टार्स को नहीं किया गया अभी तक भुगतान

अनुपम खेर ने इस बात को एक्सेप्ट किया कि इस फिल्म में काम करने वाले स्टार्स को अभी तक फीस नहीं दी गई है। इनमें जैकी श्रॉफ, अर्जुन स्वामी, पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी जैसे नाम शामिल हैं। सभी स्टार्स ने बिना फीस के काम किया जो खुद में एक मिसाल है।

फिल्म को बताया असली एक्सपीरियंस

'तन्वी दे ग्रेट' की कहानी एक ऑटिस्टिक लड़की की जर्नी पर आधारित है, जो भारतीय सेना में होती है। अनुपम खेर ने इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ लिखा भी है और उसमें एक्टिंग भी की है। उन्होंने इस बात को माना है कि यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन यह उनके लिए एक इमोशनल और क्रिएटिव एक्सपीरियंस रहा। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को दिल से बनाया और उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: War 2 Trailer Release: ऋतिक से भिड़ते दिखे Jr NTR, 'वॉर' ट्रेलर रिलीज

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 14:48 IST